Gardening Tips: बिना गमलें के फ्री में धनिया ऐसे उगाएं, हरी-भरी-ताज़ी धनिया खाने को मिलेगी, जानिये कैसे

Gardening Tips: बिना गमलें के फ्री में धनिया ऐसे उगाएं, हरी-भरी-ताज़ी धनिया खाने को मिलेगी, जानिये कैसे।

Gardening Tips

हरी धनिया खाने का स्वाद तुरंत बदल देती है। लेकिन बाजार के बजाय आप घर पर आसानी से धनिया उगा सकते है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि घर पर धनिया कैसे उगाए। जिसके लिए यहां पर आपको ₹1 खर्च न करने पड़े। बिना गमला के भी आप हरी धनिया उगा सकते हैं। अगर आपको बागवानी का शौक है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप धनिया कैसे उगाए और कैसे देखरेख करें, कितने समय में तैयार हो जाएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल में लगे सफेद कीड़े 2 सेकंड में गायब होंगे, ये फ्री का उपाय फूलों की संख्या बढ़ा देगा और पत्ती मुड़ने से बचाएगा

फ्री में धनिया ऐसे उगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए धनिया कैसे उगाए।

  • अगर आपके पास गमला नहीं है तो आप कार्डबोर्ड या थर्माकोल के डब्बे में हरी धनिया उगा सकते हैं। यह दोनों चीज घर पर आराम से मिल जाती हैं। नहीं तो बाजार में आप मछली वाले, सब्जी वाले से भी ले सकते हैं।
  • धनिया उगाने के लिए आप रसोई में रखी सूखी धनिया को रगड़ कर दो टुकड़ों में करके बो सकते हैं।
  • धनिया बोने के लिए रेतीली मिट्टी या फिर कोकोपीट का इस्तेमाल करें।
  • धनिया के बीज आप छिड़काव विधि से या चुटकी विधि यानी कि एक लाइन से हाथों की मदद से थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़कर धनिया की बुवाई करें और मिट्टी से बीजों को ढक कर पानी दे।
  • धनिया के बीज उस जगह पर लगाएं जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो।
  • 12 दिन तक आपको अपनी छिड़काव विधि से देना है। लेकिन इसके बाद जब पौधे बड़े होने लगते हैं तो आप एक साइड पानी डालिए और बहते हुए वह पूरे धनिया में चला जाए। क्योंकि ऊपर से पानी डालने पर पौधे गिर सकते हैं।
  • अगर धनिया बहुत सघन उगा है तो बीच-बीच के पौधे आप निकाल कर इस्तेमाल करते जाए।
  • 12 दिन में पौधा अंकुरित हो जाता है और 15-20 दिन में अच्छे पौधे तैयार हो जाते हैं जिन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • जैसे-जैसे आप धनिया की तुड़ाई करते जाते हैं अगर बीच-बीच में वर्मी कंपोस्ट भी डालते जाएंगे तो कभी धनिया खत्म नहीं होगी। हमेशा आपको हरी धनिया मिलती रहेगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी-तुरई-करेला-कद्दू की बेल में सब्जियों की बाढ़ आ जायेगी, रसोई में रखी फ्री की चीज पानी में मिलाकर डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद