अपराजिता के पौधे से अनगिनत फूल पाने के लिए ये खाद का उपयोग जरूर करें क्योकि पहले इसके पोषक तत्व पौधे को पोषण देंगे फिर पौधा आपको बेशुमार फूलों की पैदावार देता रहेगा। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।
अपराजिता के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल
अपराजिता के पौधे में अक्सर फूलों की पैदावार कम हो जाती है क्योकि पौधे में खाद फ़र्टिलाइज़र की कमी होने लगती है जिससे पौधा फूल देना कम कर देता है। लेकिन आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना करती है बल्कि पौधे को हरा भरा भी बनाती है। इस खाद में कई तत्व के गुण होते है। ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

पौधे की मिट्टी में डालें ये चीज
अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है सीवीड खाद में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास और फूलों के लिए आवश्यक होते है। ये खाद अपराजिता के पौधे को मजबूत और स्वस्थ बनाती है जिससे पौधा बीमारियों और कीटों से बेहतर ढंग से लड़ सकता है। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। इसलिए अपराजिता के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 1 लीटर पानी में 1-2 ग्राम सीवीड खाद को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर पौधे की मिट्टी में इस पानी को डालना है ऐसा करने से सीवीड खाद के पोषक तत्व पौधे को अच्छे से मिलते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है।