Gardening Tips: बस 1 बार लौकी की बेल में डालें ये फ्री की खाद, मिलेंगी झोला भर- भरके अनगिनत लौकियां, रिश्तेदार भी घर आकर पूछेंगे ढेरों लौकियां पाने का राज

Gardening Tips: बस 1 बार लौकी की बेल में डालें ये फ्री की खाद, मिलेंगी झोला भर- भरके अनगिनत लौकियां, रिश्तेदार भी घर आकर पूछेंगे ढेरों लौकियां पाने का राज

Gardening Tips

दोस्तों कई लोग बाजार से महंगी महंगी सब्जियां और फल खरीद कर लाना पसंद नहीं करते हैं। साथ ही कई लोग अपने घर पर ही इन फलों और सब्जियों की बागबानी करने का शौक रखते हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा होता है और उनके पैसों की भी अच्छी खासी बचत हो जाती है। लेकिन हमें फूलों और फलों या फिर सब्जियों की बागवानी करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए और इनमें अच्छा पैदावार करने के लिए तहत तरह के खाद और फर्टिलाइजरों का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारे पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से हो पाए।

लेकिन हमें कई बार अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं बल्कि हमारे पौधे इससे और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं और हमेशा भी ज्यादा नुकसान हो जाता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा और आप आसानी से अनगिनत लोकिया पा सकते हैं। लौकी की बेल में आपको बस एक बार इस खाद का इस्तेमाल करना है। फिर आपको भी ढेरों लौकियाँ खाने का आनंद मिलेगा। आईये जानते हैं कौन सी है यह खास खाद।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: ये घरेलु नुस्खा पेड़-पौधों पर लगी दीमक का हमेशा के लिए कर देगा सफाया, बस एक बार करें इस्तेमाल, पड़ोसी भी पूछेंगे हरे-भरे पेड़-पौधों का राज…

लौकी की बेल में डालें ये फ्री की खाद

दोस्तों हम जिस खास खाद के बारे में बात कर रहे हैं, वह आपको खुद घर पर तैयार करनी होगी। दोस्तों आपको इस खास खाद को बनाने के लिए चाय पत्ती लेना होगा। आपको कम से कम 8 से 10 चम्मच चाय पत्ती को पानी में अच्छी तरह से उबालकर अलग कर लेना है। फिर आपको इस पानी को पेड़ पौधों में डाल देना है। इसके बाद आप देखेंगे कि आपका पेड़ पौधों में बहुत ही अच्छा पैदावार होना शुरू हो जाएगा।

साथ ही इस चाय पत्ती की आपको खाद बनानी होगी। इस चाय पत्ती को आपको एक से दो दिनों तक 1 कंटेनर में भरकर रख देना है। फिर उसके बाद आपको इस चाय पत्ती को मिट्टी में मिल लेना है। फिर आपके साथ ही इसके दूध या फिर कैल्शियम पाउडर का इस्तेमाल करना होगा। दोस्तों हमें पेड़ पौधों को कैल्शियम की भरपूर मात्रा देनी होती है। साथ ही हमें इनमें कई पोषक तत्वों की कमी पूरी करनी होती है जिससे हमारे पेड़ पौधे मुरझा जाते हैं।

यदि हम इनमें पोषक तत्वों की कमी नहीं करते हैं तो हमारे पेड़ पौधों को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच जाता है। लेकिन यदि आप इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा दें और साथ ही आप इस चाय पत्ती की खाद का इस्तेमाल करें तो आप की लौकी की बेल में भी ढेरों लौकियाँ आ जाएगी और साथ ही आप की लौकी की बेल ढेरों लौकियाँ लग जाएगी और इस रात को आपके आस-पास के पड़ोसी और रिश्तेदार भी आकर पूछेंगे और आपको लौकी की बेल में बंपर पैदावार देखने के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें Gardening tips : मोगरे के पौधे में डालें 1 चम्मच किचन में रखा ये पीला मसाला, पत्तियों से ज्यादा पौधे में फूल नजर आने लगेंगे, जाने नाम और काम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद