Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी।
Gardening Tips
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए गार्डनिंग से जुड़ी नई जानकारी लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं लहसुन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। सर्दियों में लहसुन की और ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। वैसे तो हमारे घर में लहसुन सब्जी में हर दिन इस्तेमाल में आती है। इसीलिए हम बाजार से खरीद कर लेकर आते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी लहसुन उगा सकते हैं।
कुछ लोगों का कहना होता है कि हमारे पास जमीन नहीं है तो हम लहसुन कैसे उगाएं तो इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप फ्री में अपने घर पर बिना जमीन के भी लहसुन उगा सकते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि आप बिना जमीन के, बिना गमले में पैसे खर्च किये लहसुन कैसे उगा सकते हैं।
यह भी पढ़े- खाली पड़ी जमीन में लगा दे ये 5 पेड़, 10 साल में करोड़ों रुपए बरसने लगेंगे
बिना जमीन के लहसुन कैसे लगाएं
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए घर पर लहसुन कैसे उगाए-
- बिना जमीन के लहसुन उगाने के लिए आप प्लास्टिक की बोतल ले सकते हैं। कोल्ड ड्रिंक की जो बोतल आती है आप उन्हें लेकर अच्छे से साफ करके बीच से काटकर अलग कर लीजिए।
- उसके बाद नीचे के हिस्से में कुछ छेंद कर लीजिए। ताकि पानी निकल जाए आसानी से।
- इसके बाद मिट्टी तैयार करेंगे।
- मिट्टी तैयार करने के लिए आपको गोबर की खाद और मिट्टी एक बराबर मात्रा में मिलानी है।
- इसमें थोड़ा सा नदी का रेत, कोकोपीट और नीम की खली भी डाल लेना है।
- ट्राइकोडर्मा पाउडर भी आप डाल सकते हैं किसी तरह का फंगस नहीं लगेगा। आधा पैकेट यहां पर चुना भी ले सकते हैं।
- इससे 15-20 बोतल के लिए मिट्टी तैयार हो जाएगी।
- इसके बाद आपको मिट्टी बोतलों में भरना है। बहुत ज्यादा दबाना नहीं है।
- फिर लहसुन जो आपके घर पर रखी है उसी से आप लहसुन लगा सकते हैं।
- जिसके लिए लहसुन की कलियों को अलग कर लेना है और सिर वाले भाग को मिट्टी में नीचे की तरफ दबाकर पानी डालना है।
- 10 से 12 दिन के बीच बाद आपको बीज में अंकुरण नजर आएगा। महीने डेढ़ महीने बाद आप देखेंगे की खूब बड़े पत्ते हो जाएंगे।
- 20 से 25 दिन बाद ही आपको निराई गुड़ाई करनी है।
- खाद की बात करें तो इसमें वर्मी कंपोस्ट, गोबर की खाद या रसोई घर से निकलने वाले सब्जियों के छिलके से बनी खाद भी डाल सकते हैं जो आपको लिक्विड में सभी चीज डालनी हैं।
- गोबर की खाद है तो आप एक से दो दिन के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर डब्बो में डालें 15-20 दिन के अंतराल में खाद दे सकते हैं। साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि किसी तरह के अन्य घास डब्बो में न उगे।
यह भी पढ़े- एक एकड़ से 20 लाख रु कमा रहे कालूराम जी, सरकार से मिली सब्सिडी से बदली तकदीर, जानिये कैसे