Gardening Tips: बिलकुल मुफ्त में उगाये झोला भरके हरी-भरी मेथी, 100% गारंटी के साथ नहीं पड़ेगी मार्केट से महंगी मेथी खरीदने की जरुरत

Gardening Tips: बिलकुल मुफ्त में उगाये झोला भरके हरी-भरी मेथी, 100% गारंटी के साथ नहीं पड़ेगी मार्केट से महंगी मेथी खरीदने की जरुरत

Gardening Tips

लोग आजकल अपने घर पर ही सब्जियों और फलों की बागवानी कर लेते हैं और अपने महंगे खर्चों की बचत भी कर लेते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के केमिकल से पके फल और सब्जियां मिल रहे हैं। साथ ही इनकी कीमतें भी आसमान छू रही है। जिसके चक्कर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आज हम आपके घर पर ही मेथी उगाने का बहुत ही तगड़ा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने घर पर मेथी की बागवानी करके ढेर सारी मेथी प्राप्त कर सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।

Gardening Tips

यह भी पढ़ें Gardening Tips: बारिश के सुहाने मौसम में घर के गमले में इस 1 no. तरीके से लगाए जामुन, बाजार से 280 रुपए किलो जामुन खरीदने की टेंशन होगी खत्म

ऐसे उगाये घर के गमले में मेथी

  • यदि आप भी गमले में मेथी उगाने के बारे में सोच कर रहे है, तो गमले की मिट्टी में मेथी के दाने डाल दें मेथी के हर दाने के बीच में करीब चौथाई इंच गैप छोड़ दें।
  • फिर इन बीजों को कुछ दूरी पर डाल कर इन्‍हें हल्‍की मिट्टी में दबा दें इसके बाद गमले को हल्‍का सा पानी देकर गमले की मिट्टी को गीला कर दें।
  • गमले को पूरी धूप मिलनी चाहिए, इसका भी ध्‍यान रखें, इसके बाद प्रतिदिन इसे हल्‍का पानी देते रहें जिससे पौधे में पैदावार ज्यादा हो सके।
  • बहुत जल्‍दी ही इसमें पत्तियां फूटने लगेंगी, 20-30 दिन में ही इसकी पत्तियां बड़ी हो जाएंगी, इसके बाद इसे आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • मेथी के साथ अच्‍छी बात यह है कि इसे आसानी से किचन गार्डन में उगा सकते हैं, या फिर गमले में भी यह अच्‍छी तरह उगती है।

क्या-क्या है मेथी के अनोखे फायदे ?

दोस्तों मेथी के कई अनगिनत फायदे होते हैं। जिस कारण लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। मेथी भले ही स्वाद में कड़वी होती है। लेकिन यह शरीर की कहानी बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर करने में सक्षम होती है। मेथी से आपकी बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी। त्वचा की कई लोगों को भी ठीक करने में मेथी काफी ज्यादा सहायक होती है। आंखों की रोशनी को भी मेथी बढ़ाती है। साथ ही दिल से जुड़ी कई समस्याओं को मेथी आसानी से दूर कर देती है। अस्थमा की प्रॉब्लम को मेथी का सेवन करके आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें मसालों की रानी है ये कमाल की चीज, एक बार कर ली खेती तो किसान भाइयों से संभाले नहीं संभलेगी नोटों की गड्डियां…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।