Gardening Tips: बेजान पौधे में डाले ये फ्री की खाद, सिर्फ 2 दिनों में हरे-भरे टमाटर के गुच्छों से झूल जायेगा गमले में लगा पौधा…
Gardening Tips
दोस्तों आपको भी अपने घर में तरह-तरह के फूल, फल और सब्जियां लगाने का काफी ज्यादा शौक होता। लेकिन आज हम आपको इन पौधों को लगाने में होने वाली कई समस्याओं का समाधान के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी अपने पौधों की इस तरह से देखभाल करते हैं तो आप के पौधे कभी भी मुरझायेगे नहीं और कभी भी उन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और उनको पोषक तत्वों की कमी कभी भी नहीं होगी। आईये विस्तार से जानते हैं।
इस तरह करें फ्री की खाद का इस्तेमाल
- दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं। पौधे के राख से बनी खाद के बारे में जो की पौधों को बहुत ही ज्यादा पोषण देती है। पौधों की जड़ को इतना ज्यादा पोषण मिलने के कारण पौधे अच्छे से ग्रोथ करने लगते हैं।
- पौधो की राख से बनी खाद अगर आप पौधों की जड़ में डालते हैं तो इससे आपके पौधों के फंगस भी दूर होते हैं। साथ ही आपके पौधे में कीट लगने की समस्या भी काफी कम होती है।
- इससे आपके फलों की ग्रोथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसको तैयार करने के लिए आप घर पर पौधों से बनी राख बना सकते हैं। पौधों की राख को तैयार करने के लिए आपको ढेर सारे सूखे पौधे इकट्ठे करने होंगे।
- उसके बाद इन्हें जलाकर इनको राख में परिवर्तित करना होगा। जैसे ही यह राख में परिवर्तित हो जाते हैं। आपको इसे हर हफ्ते पौधे की जड़ में डालना है जिससे आपके पौधे बहुत ही अच्छी ग्रोथ करने लगेंगे और इनमे पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होगी।
मात्र 2 दिनों में मिलेगी बंपर पैदावार
दोस्तों यदि आप टमाटर के पौधे की निराई गुड़ाई करें तभी आप सप्ताह एक से दो बार इस राख को पौधों की जड़ में डाल दें जिससे कि यह पौधा बहुत ही ज्यादा ग्रोथ करने लगेगा और ढेर सारे फल देने लगेगा। इसमें कीटों की समस्या भी कम हो जाएगी और आपके पौधे के मुरझाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इस खाद के इस्तेमाल से आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।