Gardening tips: अप्रैल शुरू होने से पहले मनी प्लांट में डालें ये FREE का स्पेशल घोल, तपती गर्मी में भी हरी-भरी खूब घनी रहेगी बेल, जाने नाम

On: Monday, March 24, 2025 5:00 PM
Gardening tips: अप्रैल शुरू होने से पहले मनी प्लांट में डालें ये FREE का स्पेशल घोल, तपती गर्मी में भी हरी-भरी खूब घनी रहेगी बेल, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए देखभाल के साथ खाद और फ़र्टिलाइज़र की जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

गर्मी में भी हरी-भरी रहेगी मनी प्लांट की बेल

अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है ऐसे में अगर आप चाहते है की आपका मनी प्लांट तपती गर्मी में भी हरी-भरी पत्तियों से लदा हुआ रहे तो आज हम आपको कुछ ऐसी फ्री की खाद के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग पौधे में आपको अप्रैल शुरू होने से पहले ही कर लेना है जिससे इन चीजों के पोषक तत्व पौधे को भरपूर पोषण दें सकें और पौधा तेज धूप की गर्मी को आराम से सहन कर सकेगा। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: भीषण गर्मी में भी फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा, बस पौधे में 1 बार डालें ये 4 FREE की खाद फूलों से महक जाएगा पूरा बाग

मनी प्लांट में डालें ये FREE का स्पेशल घोल

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती, अंडे के किलके और एप्सम सॉल्ट से तैयार घोल के बारे में बता रहे है। ये तीनों चीजों से बना फर्टिलाइजर का उपयोग मनी प्लांट को गर्मी के मौसम में भरपूर पोषण देता है जिससे पौधा तेज धूप में भी हरा भरा खूब घना रहता है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के गुण होते है जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते है और पौधे की वृद्धि में मदद करते है। अंडे के किलके कैल्शियम होता है जो पौधे की जड़ को मजबूत करता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर होता है जो मनी प्लांट के विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में चाय पत्ती, अंडे के किलके और एप्सम सॉल्ट से तैयार घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोग और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच चाय पत्ती, अंडे के किलके और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को मिक्सर में अच्छे से पीस कर पाउडर बना लेना है फिर एक लीटर पानी में इस मिक्सचर पाउडर और आधा कप छाछ को डालकर अच्छे से घोलना है इसके बाद इस तैयार किये गए फर्टिलाइजर को मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है और पौधे की जड़ों में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को जल्दी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा हरा भरा रहेगा। और गर्मी को सहन कर सकेगा।

यह भी पढ़े Gardening Tips: जेड प्लांट में एक चम्मच पीसकर डालें ये चीज, मरता हुआ पौधा भी होगा फिर से हरा-भरा 1 भी पत्ता पीला होकर नहीं गिरेगा, जाने नाम

Leave a Comment