Gardening tips: गर्मी में जरूर लगाएं ये फूल के पौधे, घर की सुंदरता में लग जाएंगे 4 चांद कम देखभाल में होंगे तैयार, जाने नाम

On: Saturday, April 5, 2025 1:00 PM
Gardening tips: गर्मी में जरूर लगाएं ये फूल के पौधे, घर की सुंदरता में लग जाएंगे 4 चांद कम देखभाल में होंगे तैयार, जाने नाम

गर्मियों के दिनों में इन फूल के पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधे कम देखभाल में भी बहुत अच्छे से ग्रो होते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

गर्मी में जरूर लगाएं ये फूल के पौधे

गर्मी के मौसम में अगर आप अपने घर के बगीचे को और भी खूबसूरत बनाना चाहते है तो इन फूल के पौधों को जरूर लगाएं। ये पौधे गर्मी के मौसम में भी बढ़िया तरीके से ग्रोथ करते है इन पौधों को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं पड़ती है बस समय-समय पर पानी और खाद देना होता है इन पौधों के फूल बहुत ज्यादा खूबसूत होते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे लगाना है।

मधुमालती का पौधा

मधुमालती एक बेल वर्गीय पौधा है इसकी बेल में गुच्छों में खुशबू वाले फूल लगते है जो दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है इसके पौधे को जमीन और गमले दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है मधुमालती के पौधे को आप नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है। मधुमालती का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: शमी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, पौधे में आएंगे ढेरों फूल और एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा, जाने नाम

अपराजिता का पौधा

गर्मियों के मौसम में आप अपराजिता के पौधे को आसानी से घर में लगा सकते है अपराजिता के फूल दिखने में बहुत सुन्दर होते है अपराजिता के पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से लगाया जा सकता है ये पौधा न सिर्फ दिखने में सुन्दर होता है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है इसके नीले फूल की ब्लू टी बनाई जाती है अपराजिता के पौधे को अच्छी तरह से सूखी मिट्टी और धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए और गर्मी के दिनों में नियमित रूप से रोजाना पौधे को पानी देना चाहिए।

सदाबहार का पौधा

गर्मियों में आप सदाबहार का पौधा भी लगा सकते है सदाबहार के पौधे में बहुत खूबसूरत फूल खिलते है इसके फूल का रंग सफ़ेद, लाल और गुलाबी होता है इसके पौधे को नर्सरी से लाकर आप घर में उसने से लगा सकते है इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है सदाबहार के पौधे को सदा सुहागन भी कहा जाता है। इसे आप नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मियों में मोगरे का पौधा अनगिनत फूलों से लबालब भर जाएगा, बस पौधे में डालें माली का बताया हुआ ये घोल, जाने नाम

Leave a Comment