Gardening Tips: बैंगन के पौधे में केले के छिलके की खाद करेगी जादू, बस एक बार करें इस्तेमाल, बैंगनों से झूल जायेगा आपके गमले में लगा पौधा

Gardening Tips: बैंगन के पौधे में केले के छिलके की खाद करेगी जादू, बस एक बार करें इस्तेमाल, बैंगनों से झूल जायेगा आपके गमले में लगा पौधा

Gardening Tips

आज हम इस आर्टिकल के जरिए दोस्तों आपको बैंगन की बागवानी करने के बारे में बताने वाले हैं। बैंगन की बागवानी करने में आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्योंकि मार्केट में बैंगन की कीमत बहुत ही अधिक होती है। जिसके कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं और इसे अपने घर पर ही उगना पसंद करते हैं। बैंगन की बागवानी करना काफी ज्यादा आसान है तो आईए जानते हैं, आप कैसे कर सकते हैं। बैगन की बागवानी और इसमें आपको किसी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं करना है। आपको इसमें एक खाद का इस्तेमाल करना है जिससे आपके पौधे में ढेर सारे बैंगन आ सकें।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: मिर्चियों की हो जयेगी भरमार, बस एक बार करें ये अनोखी चीज का इस्तेमाल, पौधे में लगेगी ढेरों मिर्चियां…

ऐसे करें इस्तेमाल

दोस्तों इस फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल लेनी है और उसमें 1 से 2 लीटर पानी डालना है। बोतल का साइज बड़ा होना चाहिए। साथ ही आपको इसमें 8 से 10 ग्राम गुड़ डालना है और इस पानी को फिर पूरी तरह से अच्छे से बना कर आपको इसमें केले के छिलकों को डालना है। फिर आपको कुछ दिनों तक इस छायादार जगह पर रख देना है। फिर आप कुछ दिन बाद इस पानी को देखेंगे तो आपका फर्टिलाइजर तैयार हो चुका होगा। फिर आप इसमें अपने पौधों में डालें जैसे कि आप अपने पौधों में इस पानी को डालते हैं तो इससे आपके बैंगन की पैदावार काफी ज्यादा अच्छी होने लगेगी और आप भी ढेर सारे बैंगन प्राप्त कर पाएंगे।

क्या है बैंगन के फायदे ?

दोस्तों बैंगन खाने के बहुत ही ज्यादा अधिक फायदे हैं। यदि आप बैंगन का सेवन करते हैं तो आप कई बीमारियों से बचे रहेंगे। साथ ही आपको इससे काफी अच्छे रिजल्ट्स भी देखने को मिलेंगे बैंगन में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो कि आपको माइग्रेन की समस्या से बचते हैं। साथ ही डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन बहुत ही अधिक करना चाहिए। इससे उनकी यह बीमारी तुरंत दूर हो जाती है। अस्थमा के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं जिससे वह भी जीवन भर स्वस्थ रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें गार्डन में चींटियो ने मचा रखा है आतंक, तो बस एक बार कर लीजिये ये 1 रुपए की चीज का इस्तेमाल, दूर-दूर तक नहीं नजर आएगी चींटी

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।