अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकते है। चलिए इसके बारें में जानते है।
अपराजिता के फूल
अपराजिता के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। औषधि रूप से भी यह इस्तेमाल में आते हैं। जी हां अपराजिता के फूल जो नीले रंग का होता है उसकी चाय बनाकर भी पी जाती है जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होती है। अपराजिता के फूल कई रंग और वैरायटी में आते हैं तो अगर आपने भी घर में अपराजिता का पौधा लगा रखा है तो फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं चलिए इसके बारे में जानते हैं। जिसमें हम आपको बहुत सरल उपाय बताने जा रहे हैं जो कि आपकी रसोई में रखी चीज से बन सकता है।
अपराजिता के लिए खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए रसोई में कौन सी ऐसी चीज रहती है जिससे अपराजिता के पौधे के लिए खाद बनाई जा सकती है।
- दरअसल हम चाय पत्ती और कॉफ़ी की मदद से होममेड खाद बनाने के बात कर रहे हैं।
- इसे बनाने के लिए आपको 1 लीटर पानी में आधा चम्मच चाय पत्ती और आधा चम्मच कॉफी पाउडर डालना है।
- फिर इन दोनों को 24 घंटे के लिए किसी घर के अंधेरे कोने में रख देना है।
- इसके बाद इस पानी का इस्तेमाल हम खाद की तरह करेंगे।
- जिसके लिए पौधे की मिट्टी के हल्की गुड़ाई करनी है और उसमें इसे डाल देना है।
- अगर आपका पौधा छोटा है तो कम मात्रा में डालें।
अपराजिता का पौधा औषधि गुण से भरा है इसलिए आप घर पर बनाई हुई खाद डालेंगे तो बेहतर होगा। इसमें किसी तरह की रासायनिक चीज नहीं मिली होती है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि पौधे में फंगस ना लगे तो एक चम्मच हल्दी में डाल सकते हैं। इससे फंगस, कीट की समस्या पौधे में नहीं आएगी।