Gardening tips: अमरूद साल में दो बार लेने है तो चायपत्ती के साथ 2 चम्मच डाले ये खाद, अमरूद के वजन से झुक जाएगा पौधा

Gardening tips: अमरूद साल में दो बार लेने है तो चायपत्ती के साथ 2 चम्मच डाले ये खाद, अमरूद के वजन से झुक जाएगा पौधा।

Gardening tips

अमरूद का पेड़ सालों तक फल देता है। अमरुद सेहत के लिए फायदेमंद है। अमरूद का पौधा घर में लगाना शुभ भी होता है. अमरूद के पत्ते भी औषधि गुण से भरे हुए होते हैं। आजकल बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर पर गमले में भी अमरूद का पौधा लगा लेते हैं। तब चलिए आपको बताते हैं कि अमरूद का पौधा लगाते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अमरूद की पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए। कौन सी खाद डालने से साल में दो बार अमरूद खाने को मिलेंगे, वह भी ढेर सारे।

अमरुद के पौधे की देखरेख

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए अमरूद का पौधा लगा रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखें।

  • अमरूद का पौधा धूप वाली जगह पर रख लगाना चाहिए। जहां पर पूरे दिन की बढ़िया धूप आती हो।
  • अमरूद के पौधे में हमेशा आपको पानी देना चाहिए। उसे पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। पानी की नमी बनी रहनी चाहिए। नहीं तो फूल झड़ने लगते हैं।
  • अमरूद के मिट्टी की गुड़ाई साल में दो बार आपको कर लेनी चाहिए।
  • इसके अलावा समय-समय पर कटाई छटाई प्रूनिंग भी करते रहना चाहिए।
  • ज्यादा फल लेने के लिए आपको अमरूद की जो सबसे ऊपर की नई शाखा निकलती है उसे पिंच कर देना चाहिए। यानी कि तोड़ देना चाहिए। तो फिर और ज्यादा शाखाएं आएंगी। जिससे ज्यादा फूल और फल प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट में दूध डालने के 3 फायदे जान चौक जाएंगे, दौड़ते हुए दूध डाल के आएंगे, यहाँ जानिये वास्तु के अनुसार इसके फायदा

चायपत्ती के साथ 2 चम्मच डाले ये खाद

अब खाद की बात करें तो यहां पर तीन चीजों की जानकारी दी गई है। जिसमें एक चीज है चाय पत्ती। यहाँ पर एक चम्मच आपको चाय पत्ती लेनी है और पानी में उबालकर छानकर ठंडा कर लेना है। उसके बाद एक चम्मच ह्यमिक एसिड और एक चम्मच पोटाश पानी में मिलाना है। फिर दोनों घोल को अच्छे से मिलाकर एक साथ मिट्टी में डालना है, गुड़ाई करने के बाद। इससे ज्यादा फूल-फल आएंगे। लेकिन ऊपर बताई गई चीजों का भी ध्यान रखना है।

इससे फूल-फल तो आएंगे लेकिन किसी तरह की मौसम खराबी के कारण भी फूल झड़ जाते है। जैसे आंधी-तूफ़ान, भारी बारिश। जिससे पौधे में फल कम बनते है।

यह भी पढ़े- सफ़ेद चंदन के पेड़ लगाएं करोड़पति बन जाएं, एक एकड़ में 450 पौधे लग जाएंगे, बंजर जमीन भी उगलेगी सोना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद