Gardening tips: 3 ऑर्गेनिक खाद मुरझाए सूखे हुए पौधे में फूंक देगी जान, हमेशा रहेगा पौधा हरा-भरा, जानिए खाद का चमत्कार

Gardening tips: 3 ऑर्गेनिक खाद मुरझाये सूखे हुए पौधे में फूंक देगी जान, हमेशा रहेगा पौधा हरा-भरा, जानिए खाद का चमत्कार।

मुरझाये सूखे पौधे होंगे हरे-भरे

आज हम आपको ऐसी ऑर्गेनिक खाद के बारे में बता रहे है जिसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है और अपने सूखे मुरझाये हुए पौधों में डालकर पौधों को फिर से हरा भरा बना सकते है। ये ऑर्गेनिक खाद पौधों के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है। घर पर बनी ऑर्गेनिक खाद का एक ये फायदा होता है की उसमे कोई केमिकल नहीं होता है बाजार से खरीदी हुई खाद में कई तरह के केमिकल मिले होते है जो पौधों को हरा भरा तो करते है लेकिन जब तक उस खाद का असर रहता है तभी तक पौधे अच्छे रहते है केमिकल का असर खत्म की दोबारा मुरझाने लगते है लेकिन ये ऑर्गेनिक खाद पौधों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

गाय के गोबर की ऑर्गेनिक खाद

गाय के गोबर की ऑर्गेनिक खाद पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। गोबर के तत्वों के गुण बहुत पौधों के लिए बहुत अच्छे माने जाते है। इस खाद को बनाने के लिए एक कंटेनर लेना होगा उसमे गाय का ताजा गोबर, 10 लीटर ताजा गौमूत्र, 9 लीटर पानी, और थोड़ा सा गुड़ इन सभी चीजों को अच्छे से कंटेनर में मिलकर बंद कर के 3 दिनों के लिए रख देना है। 3 दिन बाद इसमें थोड़े से पानी का छिड़काव कर के हफ्ते में 3 से 4 बार पौधों में आप इस ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करेंगे तो पौधे हरे भरे होने लगेंगे।

यह भी पढ़े भूलकर भी तुलसी के पास कभी न लगाएं ये पौधे, घर में आ जाएगी दरिद्रता और कंगाली, जाने कौन-से पौधे है

केले के छिलके की ऑर्गेनिक खाद

अक्सर लोग केला खा कर छिलका फेंक देते है लेकिन केले के छिलके का उपयोग कर के ऑर्गेनिक खाद तैयार की जा सकती है जो पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी साबित होती है। क्योकि केले के छिलके में पोटैशियम और फास्फोरस तत्वों की मात्रा भरपूर होती है। जो फूल और फल के विकास में बहुत ज्यादा मदद करती है और पौधों को हरा-भरा बनाते है। केले के छिलके की खाद बनाने के लिए छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें इसके बाद टुकड़ों को 10 से 15 मिनट के लिए पानी में उबाल लें। फिर पानी से निकाल कर एक कंटेनर में एक हफ्ते के लिए बंदकर के रख दें। एक हफ्ते के बाद देखेंगे तो केले के छिलकों की ऑर्गेनिक खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इसे आप पौधों में इस्तेमाल कर सकते है।

सरसों की खली की ऑर्गेनिक खाद

सरसों की खली की ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए एक मिट्टी का बर्तन या कंटेनर लेना होगा उसमे सरसों की खली और एक लीटर पानी को अच्छे से मिलाकर 2 से 3 दिनों के लिए छोड़ देना है। फिर देखेंगे तो सरसों की खली अच्छे से ऑर्गेनिक खाद के रूप में तैयार हो जाएगी। इसे आप पौधों की मिट्टी में डाल सकते है और ये खाद आपके पौधों में जान डाल देगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद