Gardening tips: गुड़हल के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, खिलेंगे अनगिनत फूल और कलियाँ मिलीबग का भी होगा काम तमाम

गर्मियों के मौसम में गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए फायदेमंद साबित होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गुड़हल के पौधे में खिलेंगे अनगिनत फूल

गर्मियों के मौसम में गुड़हल के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है इन दिनों पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखना चाहिए और पौधे को ज्यादा देर तक धूप में नहीं रखना चाहिए। आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे पौधे में फूलों और कलियों की उपज कई गुना बढ़ जाती है साथ ही पौधे में मिलीबग और कीड़े लगने का खरता भी नहीं रहता है। ये चीज आपको आपके घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: टमाटर के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल खाद, फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म हमेशा फलों से लदा रहेगा पौधा, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों के दानों के पाउडर के बारे में बता रहे है ये गुड़हल के पौधे के लिए एक प्राकृतिक और फायदेमंद प्रभावी खाद है सरसों के दानों में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की वृद्धि और फूलों की उपज को बढ़ाने में लाभकारी साबित होते है। सरसों का पाउडर मिट्टी में मौजूद कीड़ों को दूर भगाता है और पौधे को सुरक्षित रखता है जिससे पौधे में मिलीबग भी नहीं लगते है। गुड़हल के पौधे में सरसों के दानों के पाउडर का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में सरसों के दानों के पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले सरसों के दानों को मिक्सर में बारीक पीस लेना है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच पाउडर को मिलाकर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे को जरुरी मिनरल्स मिलेंगे जिससे पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी। इसका इस्तेमाल पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मी में गुलाब के पौधे के लिए 4 सस्ती तरल खाद, पौधे में डालें गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment