ये काला फल बगीचे में जरूर लगाना चाहिए ये सेहत और स्वाद का खजाना होता है इसे घर के बगीचे में लगाने से बगीचे की सुंदरता में चार चाँद लग जाते है तो चलिए जानते है कौन सा फल है।
बगीचे-बालकनी में लगाएं ये अद्भुत फल
अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का बहुत शौक होता है और वह लोग अपने घर के बगीचे में तरह-तरह के फलों के पौधे लगाना पसंद करते है। अगर आप अपने बगीचे में हटकर कुछ नया अद्भुत फल लगाना चाहते है तो आप काले अमरूद का पौधा लगा सकते है इसका पौधा आपको मार्केट में पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। ये न केवल दिखने में आकर्षित होता है बल्कि स्वाद में मीठा और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसे बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।

बगीचे में लगाएं काले अमरूद का पौधा
बगीचे में आप काला अमरूद का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले बड़े साइज के गमले को मिट्टी, गोबर की खाद, रेत और नीम खली से भरकर तैयार करना है। ध्यान रहे मिट्टी में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी रखना चाहिए। फिर गमले में काले अमरूद के पौधे को लगाना है पौधा लगाने के तुरंत बाद अच्छी तरह से मिट्टी में पानी देना है और पौधे को प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप में रखना है। पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम ऑयल से बने कीटनाशक का छिड़काव करना है। काले अमरूद का पौधा रोपाई के बाद फल देने में 2 से 3 साल का समय लेता है।
काले अमरूद के फायदे
काले अमरूद सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इसलिए ये फल मार्केट में बहुत डिमांडिंग और महंगा बिकता है इसे घर में लगाने से बाजार से महंगा काले अमरूद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है काले अमरूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी और खनिजों से भरपूर होता है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है। ये फल ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी सहायक होता है इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद