गार्डेनिया के पौधे में आएगी बड़ी-बड़ी कलियाँ और फूल, पौधे में डालें ये 3 चीज बड़े-बड़े फूलों के आगे पत्तियां भी नहीं आएगी नजर, जानिए नाम

गार्डेनिया के पौधे में खुशबूदार फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए ये चीजें बहुत अच्छी होती है। इनमे मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी नहीं होती है तो आईए जानते है कौन सी चीज है।

गार्डेनिया के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल

अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है और पौधों की देखभाल भी बहुत अच्छे से करना पसंद करते है गार्डेनिया एक सुंदर और सुगंधित फूल वाला पौधा है जो अपनी चमकदार हरी पत्तियों और सफेद फूलों के लिए जाना जाता है कई बार गार्डेनिया के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल आना बंद हो जाते है आज हम आपको गार्डेनिया के पौधे में डालने के लिए कुछ चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का भी काम करती है ये चीजें आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़े बरसात में तुलसी के पौधे में लग रहे है कीड़े, तो पौधे में करें इस चीज का स्प्रे और डालें ये खाद बरगद जैसा घना हो जाएगा पौधा, जानिए नाम

गार्डेनिया के पौधे में डालें ये चीज

गार्डेनिया के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद, एप्सम सॉल्ट और पोटाश के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा प्रभावशाली साबित होती है। सीवीड विशेष रूप से गार्डेनिया के पौधे के लिए लाभकारी होता है क्योंकि ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है, पत्तियों की वृद्धि में सुधार करता है, और फूलों की संख्या और गुणवत्ता को बढ़ाता है। एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम क्लोरोफिल के उत्पादन में मदद करता है जो पौधे की पत्तियों को हरा रंग देता है और प्रकाश संश्लेषण के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। गार्डेनिया के पौधे में पीले पत्ते अक्सर मैग्नीशियम की कमी का संकेत होते है। एप्सम सॉल्ट इस कमी को दूर करके पत्तियों को हरा-भरा बनाता है। पोटाश पौधे के तने को मजबूत करता है और पौधे की रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है पोटाश फूलों के विकास और उनकी संख्या को बढ़ावा देता है जिससे गार्डेनिया का पौधा अधिक सुंदर और आकर्षक दीखता है।

ऐसे करें उपयोग

गार्डेनिया के पौधे में सीवीड खाद, एप्सम सॉल्ट और पोटाश का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच सीवीड खाद, एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच पोटाश को गार्डेनिया के पौधे की मिट्टी में डालना है ध्यान रहे इन्हे डालने के बाद पौधे को पानी जरूर देना है ऐसा करने से पौधे में फूल बहुत अधिक मात्रा में खिलना शुरू हो जाते है।

यह भी पढ़े तोरई की पूरी बेल ऊपर से नीचे तक हजारों तोरई से लद जाएगी, केवल एकबार करें इस चीज का इस्तेमाल पड़ोसियों को भी बांटते-बांटते थक जायेंगे

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment