Gardening Tips: ना कोई केमिकल और ना ही मिट्टी बल्कि कचरे से बनाएं जैविक खाद और कीटनाशक दवाई उम्र भर फल देता रहेगा पौधा, जानिए जैविक खाद और कीटनाशक बनाने की पूरी प्रक्रिया

Gardening Tips: ना कोई केमिकल और ना ही मिट्टी बल्कि कचरे से बनाएं जैविक खाद और कीटनाशक दवाई उम्र भर फल देता रहेगा पौधा, जानिए जैविक खाद और कीटनाशक बनाने की पूरी प्रक्रिया।

Gardening Tips

जैसा कि दोस्तों आजकल गार्डनिंग करने का लोगों को बेहद ही शौक होता है और इसी शौक को बरकरार रखते हुए वह गार्डनिंग करते हैं, लेकिन गार्डनिंग करना उतना भी आसान काम नहीं होता। गार्डनिंग करने के लिए आपको हर चीज का ध्यान रखना होता है. जैसे की समय पर सिंचाई करना होता है, कुछ गमले में पुरानी मिट्टी हटाकर कुछ नई मिट्टी डालना होता है साथ ही हमें पौधों के अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद भी डालना होता है और पौधों में कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं तो उनमें कीटनाशक दवाई भी डालने की जरूरत होती है। अगर हम यह सारी चीज समय-समय पर करते हैं तो हम गार्डनिंग बेहद ही आसानी से कर सकते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिना केमिकल और बिना मिट्टी के कीटनाशक और जैविक खाद घर पर कैसे बना सकते है। आप घर पर यह दोनों चीज बेहद आसानी से तैयार कर सकते हैं. मात्र कुछ घर के कचरो से तो आईए जानते हैं इसे तैयार करने की विधि।

यह भी पढ़े सितंबर के महीने में करें इस सब्जी की खेती भर जाएगा ATM पैसों से लबालब होगी कमाई, जान लीजिये खेती की प्रोसेस

कैसे बनाये जैविक खाद और कीटनाशक

जैसा कि दोस्तों हमारे घर में हम सब्जियां और फलों के छिलके डस्टबिन में डाल देते हैं, लेकिन आप सब्जियों और फलों के छिलकों को डस्टबिन में ना डालें आप इन छिलकों से जैविक खाद और कीटनाशक दवाई बना सकते हैं जिससे कि आपका पौधा जीवन भर फल देते रहेगा।

जैविक खाद और कीटनाशक बनाने के लिए सबसे पहले आपको फलों के और सब्जियों के छिलकों को इकट्ठा कर प्लास्टिक के डिब्बे में डाल दीजिए और उसमें पानी डाल दे। पानी डालने के बाद उसको कम से कम 2 सप्ताह के लिए रख दे। 2 सप्ताह रखने के बाद डिब्बे में जो भी पानी रहेगा उसे आप पौधों के जड़ों में और पौधों के ऊपर छिड़क दीजिए। इससे आपके पौधों में अच्छी ग्रोथ आएगी साथ ही कीड़े-मकोड़े भी नहीं लगेंगे और आपका पौधा उम्र भर फल-फूल देते रहेगा।

यह भी पढ़े Buffalo Farming: बाल्टी भर दूध देने वाली इस भैंस के पालन से बाल्टी के साथ पैसों से भर जाएगी अलमारी, जानिए इस भैंस के बारे में