Gardening Tips: खराब और टूटे-फूटे बोतलों में करें पालक की बागवानी मार्केट में आई इस ट्रिक ने कर दिया सिस्टम हैक, देखें वीडियो
Gardening Tips
जैसा कि कई लोगों को अपने घरों में गार्डन करने का बेहद शौक होता है और वह अलग-अलग तरह के फूल पेट और सब्जियों की गार्डनिंग करते हैं. जैसा कि आपने देखा होगा कोई घर में पड़े बोतलों में गार्डनिंग करता है। कोई अपनी छत में एक बड़ा सा गार्डन बनाकर वहां गार्डनिंग करते हैं. जिससे कि उनको सब्जियां खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती। एक ऐसा ही आज हम आपको हैक बताने जा रहे हैं जिससे कि दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई में आपको थोड़ी सी राहत मिलेगी।
जैसा की बरसात के मौसम में साग सब्जियां काफी महंगी हो जाती है जिसे की एक मामूली इंसान खरीदने से पहले सोचता है कि हम इसे ले या ना ले आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं। जिससे कि आप घर बैठे फ्री में पालक की बागवानी कर सकते हैं आपको पालक की बागवानी करने के लिए किसी खास उपकरण की भी जरुरत नहीं होगी तो चलिए आइये जानते है इस ट्रिक के बारे में।
घर में कैसे करें पालक की बागवानी
जैसा कि लोग पुराने पड़े हुए तेल के डिब्बे में बोतल के डिब्बे में बागवानी करते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही ट्रिक लेकर आए हैं जिससे कि आप घर में पड़े बोतल में बेहद ही आसानी से पालक की बागवानी कर सकते हैं आपको इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और पलक इतने आएंगे कि आपको बाजार से खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी उल्टा आप अपने आस पड़ोस के लोगों में पलक बांटने लगेंगे।
पालक की बागवानी करने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी और थोड़ी-सी खाद को मिक्स कर एक टप में डाल दें। फिर उसमे पालक के बीज डालें। बीजों के ऊपर से फिर मिट्टी डालें. बाद में उसमे थोड़ा-सा पानी डालकर 3 दिन के लिए अलग रख दे। 3 दिन बाद आप देखेंगे की उसमे छोटे-छोटे पालक के पत्ते आने लगे है, लेकिन आपको इसे अभी छूना नहीं है आपको बस इसमें पानी देना है और इसे फिर से 6 दिनों के लिए छोड़ दे. 6 दिन के बाद आप देखेंगे की पालक के पत्ते हल्के बड़े हो गए है।
बोतल में पालक की बागवानी करने के लिए बाद में आपको एक बोतल को लेकर उसे साइड से काट दे और बोतल के दोनों साइड पर छोटे-छोटे छेंद कर दे, ताकि ज्यादा पानी निकल जाये। अब इन बोतलों में मिट्टी और थोड़ी-सी खाद को मिक्स कर डाल दे. उसके बाद टप में लगाए हुए पालक के पौधों को निकलकर इन बोतलों में आराम-आराम से डालकर हल्का पानी डालें ताकि पौधा सूखने न पाए। 15 से 20 दिन बाद पालक में खाद डालकर हल्का पानी डालें ताकि ग्रोथ अच्छी हो सके. इसके बाद 25 से 30 दिनों में पालक तैयार हो जाएँगी।