Gardening Tips: घर में पड़े पुराने डिब्बे से लड़की ने बनाया शानदार गमला मेहमान भी देख हो गए दीवाने, फूल लगाने का नया तरीका देखें Video

Gardening Tips: घर में पड़े पुराने डिब्बे से लड़की ने बनाया शानदार गमला मेहमान भी देख हो गए दीवाने, फूल लगाने का नया तरीका देखें Video

Gardening Tips

जैसा की हमारे घर में कई सारे डिब्बे पड़े रहते है हम उन्हें कबाड़ीवाले को दे देते है यह फिर फेक देते है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक शानदार तरीका जिससे की आप आराम से डिब्बों मे अपने मन पसंदीदा फूलों की बागवानी कर सकते है। जैसा की कई लोगों को घर में फूलों की बागवानी करना बहुत पसंद होता है। कई बार हम तरह-तरह के फूल अपने बगीचे यह अपने घर में लगाते हैं जो की हमारे घर की शोभा बढ़ाते है। तो आइये जानते है इस तरीके के बारे में।

यह भी पढ़े बारिश के मौसम में आपकी गाय या भैंस दे रही है कम दूध? तो शेड में करें यह काम नहीं होगा दूध का उत्पादन कम, आइये जानते है इसके बारे में

पुराने डिब्बे में करें फूल की बागवानी

जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की एक महिला छोटे-छोटे पौधे की डाल को थोड़ी है उसके बाद एक प्लास्टिक का डिब्बा लेती है जिसमे छोटे-छोटे छेंद भी होते है. उसके बाद उसके अंदर एक बोतल डालकर उसमें मिट्टी डालने लगती है। फिर मिट्टी डालने के बाद वह तोड़े हुए पौधे की कलियों को उन छेंद में भरकर बारी-बारी से मिट्टी डालने लगती हैं लास्ट में वह डिब्बे के अंदर डाले गाए बोतल का ढक्कन खोलकर अंदर लगे हुए बोतल मैं पानी डालते हैं इसके बाद खूबसूरत गमला बनाकर तैयार हो जाता है और इसे देखने के बाद कोई भी नहीं कह सकता कि यह प्लास्टिक के पुराने डिब्बे से बना हुआ है।

फूलों को बड़ा करने के लिए डालें ये सरसों की खली वाला खाद

अगर आप सरसों की खली वाला खाद फूलों पर डालते है तो मुरझाये हुए पौधों में भी फूल खिल जाते हैं और आप 7 दिन में ये बदलाव देख पाएंगे. आप सरसों की खली का मोटा पाउडर बनाकर डाल सकते हैं. प्रयोग करने से पहले आप इसे 1 से 2 दिन के लिए पानी में भिगो दे। बाद में खली को खाद के जैसे नरम बना दें। इसे प्रति सप्ताह 2 से 3 बार पौधों में डालें. इससे पौधे फूल आने लगेंगे।

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

यह भी पढ़े यह नस्ल की बकरी का पालन कर होगी बंपर कमाई एक झटके में बन जायेंगे धन्न सेठ, जानिए इस नस्ल की पूरी जानकारी