Gardening Tips : बागवानी का शौक है तो एक भी रुपया खर्च किए बिना घर में पड़े नारियल के छिलकों से बनाएं खाद

Gardening Tips : बागवानी का शौक है तो एक भी रुपया खर्च किए बिना घर में पड़े नारियल के छिलकों से बनाएं खाद।

घर में पड़े नारियल के छिलके

अक्सर हम सभी पैसे खर्च करके बाजार से खाद खरीदते हैं, एक ऐसी खाद है जो बिना किसी खर्चे के तैयार हो जाती है, जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। फल, फूल या औषधीय पौधे लगाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर सही तरीके से देखभाल न की जाए तो पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप पौधे की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो कोकोपीट खाद का इस्तेमाल करें।

आज हम आपको घर पर ही कोकोपीट खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। कोकोपीट खाद नारियल के छिलकों से बनाई जाती है। नारियल का इस्तेमाल हर पूजा में किया जाता है। पूजा के बाद नारियल खाया जाता है। इसके छिलकों को कूड़े में फेंक दिया जाता है या हवन में जला दिया जाता है। लेकिन अब हम ऐसा नहीं करेंगे। हम नारियल के छिलकों से कोकोपीट खाद का इस्तेमाल करेंगे।

कोकोपीट खाद बनाने के लिए सामग्री

  • नारियल के छिलके
  • पानी
  • कैंची
  • मिक्सर

यह भी पढ़े –आंवले की खेती से होगी जबरदस्त कमाई घरवाली और बाहरवाली दोनों खुश रहेंगी, घर में होगी धन की वर्षा, जानिए कैसे करें आंवले की खेती

कोकोपीट खाद कैसे बनाएं

बाजार में कई तरह के महंगे उर्वरक उपलब्ध हैं। बाजार की खाद से पौधों को नुकसान हो रहा है, इसलिए अब से घर पर ही खाद तैयार करेंगे। एक भी रुपया खर्च किए बिना खाद तैयार करेंगे। घर पर कोको पीट खाद कैसे तैयार करें-

  • सबसे पहले हम नारियल के छिलके को धूप में अच्छी तरह सुखा लें। चाहे वह कच्चा नारियल हो या सूखा नारियल, अगर कच्चा नारियल है तो उसे एक महीने तक धूप में रखें ताकि वह अच्छे से सूख जाए और सूखे नारियल के छिलकों को 5-6 दिन तक रखे।
  • छिलकों को कैंची की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • छिलकों को काटने के बाद उन्हें मिक्सर में डालकर पीस लें। छिलकों का पाउडर बना लें।
  • उस पाउडर में पानी मिलाकर 2 से 3 घंटे के लिए रख दें।
  • जब पाउडर पानी को अच्छे से सोख ले तो छिलके से पानी निचोड़ लें और अतिरिक्त पानी निकाल दें।
  • अब कोकोपीट खाद तैयार है। इस खाद को किचन गार्डन, गमलों, बगीचे में लगे पौधों में डालें।

कोकोपीट खाद इस्तेमाल करने के फायदे

  • कोकोपीट को मिट्टी में डालने से जंगली घास अधिक नहीं उगते हैं।
  • अधिक पानी सोखने की क्षमता के कारण पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहती है और ग्रोथ भी अच्छी होती है।
  • कोकोपीट डालने से पौधे की जड़ भी मजबूत होती है।

यह भी पढ़े – रबी की फसल की खेती, किसानों को होगी इतनी आमदनी की घर बैठे आएगा पैसों का खजाना, जाने इस फसल की खेती के बारे में

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।

Leave a Comment