Gardening Tips: अगर आप भी कोल्ड्रिंग पीकर फेक देते है बोतल तो अभी करें बंद बनाये शानदार गमले, घर में लगाए चार चाँद
Gardening Tips
हम सभी के घरों में कोल्ड ड्रिंक की बोतल तो होती ही है। जिसे पीने के बाद हम फेंक देते हैं ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताने जा रहे हैं कि इस यह कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हम शानदार गमला बना सकते हैं। गर्मी हो या सर्दी लोग कोल्ड ड्रिंक तो जरूर ही पीते हैं साथ ही बहुत से लोगों की कोल्ड ड्रिंक को पीने की लत लग जाती है। उन लोगों को प्रतिदिन कोल्ड ड्रिंक चाहिए होती है. ऐसे ही एक-एक दिन में एक-एक बोतल कर हमारे घर में डेरों बोतल हो जाते हैं। उन बोतल को हम फेंक देते हैं या फिर कबाड़ी वाले को दे देते हैं, लेकिन अब घर में पड़ी पुरानी बोतलों को फेंकना या फिर कबाड़ी को देना कर दीजिए बंद, क्योंकि यह खराब बोतल आपको थोड़ी देर में शानदार गमला बदलने वाला है
पुराने बोलत से बनाये शानदार गमले
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ने कोल्ड्रिंग की बोतल लिया है वह उस बोतल का ऊपरी हिस्सा काट देता है। उसके बाद वह ढक्कन में तीन से चार छेंद कर देता है। जिससे कि पौधों में भरा हुआ पानी पूरी तरह से बाहर निकल जाए। उसके बाद नीचे के हिस्से को वह काटकर अलग कर देता है। बाद में काटे गए नीचे वाले हिस्से के बीच में ढक्कन के साइज का होल कर देता है और उसके ऊपर के काटे गए हिस्से को नीचे के हिस्से में फिट कर बोतल में ढक्कन लगा देता है और उसमें मिट्टी डालकर पौधे रख देता है। लास्ट में आप इस वीडियो में देख सकते है कि इस वक्त इसी तरह बोतल के कई सारे गमले बनाकर रखे हुए हैं जो की काफी अच्छे लग रहे हैं।