गाय का गोबर खरीद रही सरकार, पशुपालकों को होगा तगड़ा मुनाफा, जाने कितनी मिलेगी कीमत

गाय का गोबर खरीद रही सरकार, पशुपालकों को होगा तगड़ा मुनाफा, जाने कितनी मिलेगी कीमत।

पशुपालकों को होगा तगड़ा मुनाफा

गाय का पालन करने वाले पशुपालकों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। आपको बता दे की सरकार अब गौपालको से गाय का गोबर बढ़िया कीमतों में खरीदेंगी और यहां पर किसानों को भी इससे लाभ होगा। क्योंकि सरकार इस गोबर का खाद बनाकर किसानों तक लाभ पहुंचाएगी तो चलिए आपको बताते हैं यह योजना किस राज्य सरकार की है, कितने रुपए में गोबर की खरीदी होगी और कहां पर यह भंडारण होगा।

गाय का गोबर खरीद रही सरकार

दरअसल हिमाचल प्रदेश में यह योजना चल रही है। जिसमें गाय का जैविक गोबर खरीदा जा रहा है। जी हां यहां पर कच्चा गोबर नहीं लिया जाएगा बल्कि जैविक गोबर खरीदा जाएगा। जिससे खाद बनाई जा सके और अधिक पैदावार बिना किसी केमिकल के लिया जा सके। जैविक गाय का गोबर ₹3 किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। जी हां पहले यह कीमत ₹2 थी लेकिन अब बढ़कर ₹3 हो गई है। क्योंकि ₹2 में कच्चा गाय का गोबर लिया जा रहा था। यहां पर ₹3 किलो में जैविक गाय का गोबर खरीदा जाएगा। लेकिन जो कंपनी यह गोबर किसानों से लेगी उन्हें भी एक से ₹2 का फायदा होगा। चलिए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

गोबर खाद लेने वाली कंपनी का फायदा

गोबर की बिक्री करके गौपालक को फायदा होगा, किसानों को भी फायदा होगा। लेकिन यहां पर गोबर खरीदने वाली जो कंपनी टेंडर लेगी उसे भी फायदा होगा। ₹3 किलो के हिसाब से कंपनी गोबर खरीदेगी और फिर 4 से 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा। यानी कि एक से ₹2 तक उन्हें फायदा मिल रहा है। लेकिन इसका भी वह काम करेंगे।

बता दे की गोबर खरीदने के बाद वह उसे पैक करेंगे, बैग में सेल करेंगे, यहां पर उन्हें परिवहन और भंडारण करने की अलग से सुविधा दी जाएगी। यानी की कृषि मंत्री द्वारा गोबर के भंडारण की पूरी व्यवस्था है जो कृषि फार्म बंद पड़े हैं उनका भी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: प्याज करेगी जादू, नींबू गुच्छो में आएंगे, पौधे में फूल-फल भर जाएंगे, 15 दिन में एक बार करें ये काम, रिजल्ट देख चौक जाएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद