गाय-भैंस के गोबर और मूत्र से बनाये स्लरी खाद, यूरिया और DAP खरीदने की झंझट दूर, जानिए स्लरी खाद बनाने की विधि

गाय-भैंस के गोबर और मूत्र से बनाये स्लरी खाद, यूरिया और DAP खरीदने की झंझट दूर, जानिए स्लरी खाद बनाने की विधि।

यूरिया और DAP खरीदने की झंझट दूर

आज इस आर्टिकल में आपको स्लरी खाद बनाने के बारे में बताएंगे। अगर आप खेत में इस खाद का उपयोग करते हैं तो आपको खेत में यूरिया या डीएपी डालने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यूरिया व डीएपी की जगह स्लरी खाद का प्रयोग करें। आप घर पर ही स्लरी खाद बना सकते हैं। बाजार से महंगी-महंगी खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्लरी खाद बनाने के लिए सामग्री

  • 15 किलो गाय का गोबर
  • 15 लीटर मूत्र
  • एक किलो पिघला हुआ गुड़
  • 1 किलो दाल का आटा
  • पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी
  • ड्रम

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

स्लरी खाद कैसे बनायें

आइये इस लेख में जानते हैं कि घर पर स्लरी खाद कैसे बनाएं? 15 किलो गोबर, 15 लीटर मूत्र, एक किलो पिघला हुआ गुड़, 1 किलो दाल का आटा, 1 किलो मिट्टी पीपल के पेड़ के नीचे की होनी चाहिए। इन पांचों चीजों को एक ड्रम में डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब ड्रम को बंद कर दीजिये. उस ड्रम को 15 दिनों तक छाया में रखें। ड्रम को धूप में नहीं रखना चाहिए और इसके बाद 15 दिन बाद ड्रम को खोलें। ड्रम में 200 लीटर पानी डालो। पानी और खाद को अच्छी तरह मिला लें। अगर खेत खाली पड़ा है तो आप 1 एकड़ में 200 लीटर खाद का घोल छिड़क सकते हैं।

घोल को सिंचाई के माध्यम से पानी में मिलाते हैं तो उसे उस स्थान पर डालें जहां से पानी खेत में जा रहा हो। इस घोल से आपकी जमीन की उर्वरा शक्ति काफी बढ़ जाएगी और किसी भी प्रकार की खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 1 वर्ष के अन्दर हर 21 दिन में स्लरी खाद का उपयोग खेत में किया जा सकता है। किसान अपने फसल और खेतो में स्लरी खाद का इस्तेमाल कर सकते है। इस खाद से फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े- Chilli farming: चेरी बम मिर्च की खेती, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए कैसे करे खेती

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।