सरकारी योजनाओं का फायदा लेकर अपने आप को मालामाल करना चाहते हैं, खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं बिजनेस और स्टार्टअप के लिए कहां-कहां पर बड़ा फंड मिलेगा-
गांव में कमाना है पैसा?
गांव में भी शिक्षा का प्रसार तेरी तेजी से हो रहा है, पर कई लोग दूसरों के लिए हजारों रुपए की नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय करके लाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं। गांव में रहकर भी अपना नाम बनाना चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं। तो अगर आप भी गांव में कोई छोटा या बड़ा पैसा करना चाहते हैं, जैसे की डेरी फार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग, दुकानदारी जैसा कोई भी बिजनेस या कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, आपके पास कोई आईडिया है तो चलिए उन सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हैं जिससे तगड़ी सब्सिडी मिलती है, लोन का फायदा मिलता है, जिससे कम लागत में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन
गांव में बिजनेस करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको चार योजनाओं की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहले हम राष्ट्रीय पशुधन मिशन की बात कर लेते हैं, तो यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इसका लाभ 2025-26 तक उठा सकते हैं। वह लोग जो दूध उत्पादन करना चाहते हैं, डेयरी खोलना चाहते हैं, बकरियां-मुर्गी का पालन करना चाहते हैं तो यहां पर उनको बढ़िया आर्थिक मदद मिल जाएगी।
सरकार 50% सब्सिडी दे रही है। आप चाहे तो गाय-भैंस के अलावा घोडा, गधा, या फिर ऊंट का फॉर्म भी खोल सकते हैं। अगर मुर्गी पालन कर रहे हैं 50 लाख की लागत आ रही तो 25 लाख सरकार से सब्सिडी मिल जाएगी। इस योजना का उद्देश्य है ग्रामीण युवाओं को किसानों को अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए मदद देना है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी एक शानदार योजना है। इस योजना के तहत छोटी दुकान के लिए 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है। इसका लाभ वह लोग उठा सकते हैं जो छोटे कारोबारी है, रेहड़ी – पटरी चलाने का काम करते हैं, महिलाएं और छोटी दुकान वाले भी 10 लाख तक की मदद ले सकते हैं। इसमें सुविधा यह है कि मुद्रा लोन में टर्म लोन, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ-साथ वर्किंग कैपिटल का फायदा मिलेगा। यहां पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं जमा करनी पड़ती है, इस तरह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी फंड के लिए अच्छा विकल्प है।

स्टार्टअप इंडिया
स्टार्टअप इंडिया योजना बेरोजगारी को दूर करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कमाल की योजना है। अगर आपके पास कोई आईडिया है जिससे आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस योजना में ऑर्गेनिक खेती या ऑनलाइन बिक्री फॉर्म टेक्नोलॉजी जैसे नए आइडिया के लिए मदद की जाती है। इस योजना के तहत सरकारी ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। निवेश में मदद प्राप्त कर सकते हैं। टैक्स छूट की भी सुविधा यहां पर मिलती है। इसका लाभ एसटी, एससी वर्ग के लोग, साथ ही महिला आवेदक उठा सकती है।
इस योजना के तहत उद्यमियों को लगभग 10 लाख से एक करोड रुपए तक अनुदान वाला लोन मिलता है। जिससे भारी मदद हो जाती है। अगर खुद के पास मोटी रकम नहीं है तो इन योजनाओं का फायदा लेकर खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोगाम
प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोगाम भी फंड इकट्ठा करने में मदद करती है। इससे भी अपना व्यवसाय करने के लिए फंड प्राप्त कर सकते हैं, और कम लागत में व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अगर आप मसाले पीसने की यूनिट लगाना चाहते हैं, फर्नीचर वर्कशॉप खोलना चाहते हैं, या कोई भी टेलरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो 25 से 35 पैसे तक प्राप्त कर सकते हैं। वही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 लाख और सर्विस सेक्टर के लिए 20 लाख तक की लागत वाले प्रोजेक्ट के लिए लोन इसमें मिल जाता है।
कोई भी प्रोजेक्ट में लागत का 5% ही लगाना होगा, बाकी का हिस्सा बैंक लोन से मिल जाएगा। इस तरह अगर आपके पास कोई अच्छा आईडिया है तो इन योजनाओं से मदद ले सकते हैं।