गाजर घर पर ऐसे उगाएं, ये तरीका है बेस्ट, सेहत रहेगी चकाचक

गाजर घर पर ऐसे उगाएं, ये तरीका है बेस्ट, सेहत रहेगी चकाचक। चलिए जाने घर पर गाजर कैसे लगाएं।

गाजर सेहत के लिए फायदेमंद

गाजर सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए इसका सेवन करना चाहिए। लेकिन बाजार में मिलने वाले गाजर से अच्छा आप घर पर गाजर का पौधा लगा सकते हैं। जिससे आपको बढ़िया गाजर खाने को मिलेगी। इसका स्वाद भी बढ़िया रहेगा, और खर्चा भी नहीं आएगा। क्योंकि गाजर में कई तरह के पोषक तत्व होते है। इसमें कैल्शियम, विटामिन, बीटा कैरोटीन पाया जाता है। हड्डियों के लिए, त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। इम्यूनिटी इससे बढ़िया होती है। कैंसर को जोखिम को कम करता है। तब चलिए आपको बताते हैं घर पर आप आसानी से कैसे गाजर उगा सकते हैं।

यह भी पढ़े-करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

घर पर ऐसे उगाएं गाजर

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए आप गाजर कैसे उगाए।

  • गाजर लगाने के लिए सबसे पहले आपको बढ़िया क्वालिटी का बीज लेना होगा।
  • गाजर आप गमले में या जमीन पर भी आसानी से उगा सकते हैं।
  • मिट्टी की बात करें तो गाजर लगाने के लिए आप 40% गोबर की पुरानी खाद लेंगे, उसमें 10% नदी की रेत मिक्स करेंगे, इसके बाद 50% मिट्टी मिला देंगे आप अपने बगीचे की सामान्य मिट्टी ले सकते हैं।
  • गमले में लगा रहे हैं तो इस मिट्टी को गमले में भर दीजिए। उसके बाद बीज को लेकर 1/4 इंच गहराई में दबाकर थोड़ा सा पानी डाल दीजिए।
  • यहां पर आपको एक बीज से दूसरे बीच की दूरी 15 सेंटीमीटर रखनी चाहिए।
  • इसके बाद आपको समय-समय पर पानी देना है। ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।
  • बीज से पौधा उगाने में करीब एक सप्ताह से लेकर 20-21 दिन लग सकते हैं।
  • गाजर उगाने के समय की बात करें तो जून से लेकर नवंबर के बीच आराम से गाजर उगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद