किसान भाइयों के लिए फल-सब्जी और फूलों की प्रदर्शनी लगाने का सुनहरा अवसर है। आइए जानते हैं पंजीयन की प्रक्रिया क्या है।
6 से 8 फरवरी को लगेगी फल-सब्जी और फूलों की प्रदर्शनी
फल, सब्जी और फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रदर्शनी लगाने का फैसला लिया है। इससे किसानों को कई तरह के फायदे मिलेंगे, जैसे अनुदान की जानकारी, निर्यात के अवसर, बाजार तक आसान पहुंच और आमदनी में वृद्धि।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन परिसर के अंतर्गत 6 से 8 फरवरी, यानी तीन दिन फल-सब्जी और फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
प्रदेश में जो भी फल, सब्जी और फूलों का उत्पादन होता है, उसकी प्रदर्शनी यहां लगाई जा सकेगी। आइए जानते हैं किनके बीच प्रतियोगिता होगी, कौन इसमें भाग ले सकता है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
कौन-कौन ले सकता है इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग
जरूरी नहीं कि परंपरागत किसान ही हों। अगर पौधे लगाने का शौक है और अपने घर या बगीचे में पौधे लगाते हैं, तो भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। बताया गया है कि पूरे प्रदेश के व्यक्तिगत बंगले, शिक्षण संस्थान, गृह वाटिकाएं, कार्यालय, प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के उद्यान और पब्लिक पार्क की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। अगर उद्यान या गृह वाटिका प्रेमी हैं, तो यह अच्छा अवसर है।
प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए पंजीयन कैसे करें
लखनऊ, UP में 6 से 8 फरवरी के बीच तीन दिन प्रादेशिक फल, साग-सब्जी एवं पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसका आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है, इसलिए उससे पहले पंजीयन कर लेना चाहिए।
पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल http://upflowershowlko.com पर किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीयन होने के बाद आवेदक को आवेदन की एक प्रति कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में जमा करनी होगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 0522-2975506 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यह उत्तर प्रदेश के किसानों और बागवानी करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा मौका है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













