12 दिसंबर से ग्राम पंचायत में पाठशाला खुलेगी, जिसमें किसानों को खेती की जानकारी मिलेगी, जिससे रबी सीजन में किसानों को अधिक आमदनी होगी-
कहां लगेगी किसान पाठशाला
खेती में अगर किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, मौसम जलवायु, मिट्टी आदि के आधार पर फसल का चुनाव करते हैं तो उन्हें पहले से अधिक उत्पादन मिल सकता है, मेहनत भी घट सकती है। जिसमें किसानों को रबी सीजन के लिए सलाह देने के लिए पाठशाला आयोजित की जा रही है। दरअसल, यहां पर बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की, आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से रबी सीजन 2025-26 में ग्राम पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन होने जा रहा है, जो की 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है। आईए जानते हैं यह दिन में कितने समय पर कहां पर और कब तक लगेगा।
किसान पाठशाला कब से कब तक लगेगी
उत्तर प्रदेश में किसान पाठशाला ग्राम पंचायत में 12 दिसंबर से शुरू होगी, जो की 29 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह दिन के समय में दोपहर के 2:00 से शाम के 5:00 तक चलेगी। जिसमें किसान सम्मिलित होंगे। इस ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्टी किसान पाठशाला में 80 से लेकर 100 किसान शामिल हो सकते हैं। किसानों के अंदर इस पाठशाला की उत्सुकता देखी जा रही है। यह पाठशाला किसान कल्याण केंद्र कृषि विज्ञान केंद्र प्राथमिक विद्यालय पैक्स समिति आदि में लगाई जा सकती हैं।
किसान पाठशाला में मिलेगा पुरस्कार
किसान पाठशाला में किसानों को कई तरह की जानकारी मिलेगी। साथ ही बताया जा रहा है कि ₹500 प्रति पाठशाला में पुरस्कार की राशि निर्धारित की गई है। जैविक कीटनाशक, शाकभाजी के बीज भी पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। किसानों को स्थिति के अनुसार एग्री क्लाइमेटिक जोन के आधार पर फसल की जानकारी दी जाएगी। तथा बीते कुछ वर्षों में किस फसल से अन्य किसानों को अधिक उत्पादन मिल रहा है उसकी जानकारी मिलेगी। 5 प्रगतिशील किसानों कृषि सखियों का भी चयन किया जाएगा दो प्रगति शील किसान प्रथम और द्वितीय दिवस पर आधा घंटा किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस किसान पाठशाला में एफपीओ के सदस्य भी सम्मिलित होंगे तथा किसानों से बातें करेंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










