Free Plant: मुफ्त में घर ले जाइये पौधा, संदीप जी चला रहे पहचानों पौधा घर ले जाओं अभियान, आपके पास आकर दे जायेंगे पौधे।
मुफ्त में घर ले जाइये पौधा
मुफ्त में पौधे मिल रहे हैं। अगर आपको पौधा लगाने का शौक है आप कोई भी पौधा लगाना चाहते हैं तो फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे की संदीप जी मुफ्त में पौधा लोगों को बांट रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि वह 1 लाख पौधा लोगों को फ्री में दे। कभी-कभी तो वह एक व्यक्ति को दो तीन से ज्यादा पौधे फ्री में दे देते हैं। संदीप जी गाड़ी भरकर पौधे ले जाते हैं और लोगों को फ्री में बांटकर आते हैं तो चलिए आपको बताते हैं पौधा फ्री में कैसे आप प्राप्त कर सकते हैं।
पहचानों पौधा घर ले जाओं
संदीप जी पौधा पहचानो और घर ले जाओ अभियान चला रहे हैं। संदीप जी द्वारिका के रहने वाले हैं। दिल्ली, द्वारका, दिल्ली एनसीआर, नोएडा और देहरादून तक वह फ्री में पौधा बांट चुके हैं और वह लोगों के बताए हुए एड्रेस पर जाते हैं और पौधा बांटकर आते हैं तो अगर आप भी इनसे पौधा प्राप्त करना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं। यह पौधा लेने के लिए आपको बस पौधा पहचाना होगा। वह जितने पौधे लेकर आते हैं अगर आप उनके नाम बता देते हैं तो वह पौधा आपको वह फ्री में दे देते हैं।
लेकिन कभी-कभी जब पौधा बांटने के बाद बच जाता है तो वह उसको भी फ्री में दे देते है। लेकिन इसके लिए उन्हें आपको यह बताना होगा कि आप उस पौधे की देखभाल करेंगे, उसे अपने बच्चों की तरह रखेंगे, सूखने नहीं देंगे, वह ऐसे पौधों को बांटते हैं जिनकी देखरेख करना आसान होता है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अभी तक कितने पौधे बांटे हैं और उनसे संपर्क कैसे करें।
20 हजार पौधे बांटे जा चुके है
संदीप जी अभी तक 20000 पौधे बांट चुके हैं और वह बीते 6 सालों से गार्डनिंग का काम कर रहे हैं। उनके गार्डन में हजारों पौधे हैं। लेकिन वह और नर्सरी से संपर्क करते हैं। जिनसे वह पौधे लेते हैं और फिर उन पौधों को फ्री में बांट देते हैं। अभी तक वह 18 से लेकर 20000 तक पौधे बांट चुके हैं और उनका लक्ष्य है कि हम आगे एक लाख तक पौधे बांटे। संदीप जी का एक वीडियो यूनिक फार्मिंग नामक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है। जहां पर फ्री में पौधा ले जाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। यहां पर वीडियो देखने के साथ-साथ आप कमेंट करेंगे तो वह आपसे संपर्क करेंगे। उनके गार्डन और चैनल का नाम TISHU GREEN PLANET है।