फ्री लगा रहा पशुओं को टीका, नहीं पकड़ेगी बिमारी, जानें किन पशुपालको को हो रहा फायदा। जिससे उठा सके इस योजना का लाभ।
पशुपालको के लिए जरूरी खबर
पशुपालकों को अपने पशुओं के सेहत का बहुत ख्याल रखना पड़ता है और उन्हें हर तरह की बीमारी से बचाने के लिए समय-समय पर टीका भी लगाना पड़ता है। अगर टीकाकरण नहीं होता तो वह बीमारी में ग्रस्त हो जाते हैं और इससे पशुपालक को जान मार के हानि भी हो जाती है। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से पशुओं को मुफ्त में टीका लगाया जा रहा। ताकि पशुपालक अपने पशुओं को बीमारी से बचा सके।
दरअसल खुरपका मुंहपका रोग पशुओं के लिए बेहद खतरनाक होता है। इसलिए राज्य सरकार घर-घर जाकर पशुओं को टीकाकरण लगा रही है। तब चलिए पहले समझते हैं खुरपका, मुंहपका रोग कितना खतरनाक है और किस राज्य में यह सेवा दी जा रही है।
खुरपका-मुंहपका बिमारी
खुरपका-मुंहपका रोग के बारे में बात करें तो यह एक खतरनाक रोग है। यह गाय और भैंसे में ज्यादातर होता है। लेकिन इस तरह की बीमारी बकरी आदि में भी हो जाती है। इसमें खुर में सूजन होने, घाव होने मुंह में छाले पड़ने के साथ-साथ पकने जैसे लक्षण नजर आते हैं। इतना ही नहीं पशु दूध कम देने लगते हैं, लंगड़ा कर चलते हैं और खाना भी कम खाने लगते हैं। इसलिए उन्हें राहत मिलेगी।
इस राज्य में लग रहा फ्री का टीका
दरअसल यह योजना राजस्थान सरकार की है। राजस्थान में घर-घर जाकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है। आपको बता दे कि पशुपालन विभाग 26 अगस्त से यह अभियान शुरू करेगी। जिसमें पशुओं का टीकाकरण 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें पशुओं का टीकाकरण करने के साथ उन्हें टैगिंग की जाएगी। यानी कि उनके कान में पीला रंग का टैंग लगा देंगे और उनका हेल्थ कार्ड भी बनाएंगे।
जिसमें उनके बारे में पूरी जानकारी दर्ज होगी। इस टैग के होने के कारण पशुपालकों को कई फायदे होंगे। पशुओं का चोरी होता है तो वह भी पता चल जाता है और ऑनलाइन खरीद-बिक्री में भी मदद मिलती है। इस तरह पशुपालन करने वाले भाइयों को अपने पशुओं का टीकाकरण करवाना चाहिए। इससे उनके पशु स्वस्थ रहेंगे और भी कई तरह के उन्हें लाभ मिलेंगे।
यह भी पढ़े- भेड़ के बाल का बिज़नेस के आगे सोनार की दुकान फेल, महिला ने 20 लाख रु कमा के सबको किया भौचक्का