FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी। जिससे पेड़-पौधों को मिलेगी फ्री की खाद।

FREE का पोटाश खाद घर में बनायें

पोटाश खाद का इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है। लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल वाली पोटाश का फसलों के लिए, पेड़ पौधों के लिए हानिकारक होती है। इसलिए आज हम घर पर पोटाश खाद बनाने के बारे में जानेंगे। जिसमें ₹1 का भी खर्चा नहीं आएगा पोटेशियम सभी फसलों के लिए प्रमुख पोषक तत्वों में से एक माने जाते हैं और किचन गार्डनिंग हम गार्डनिंग वाले भी पोटाश खाद का इस्तेमाल करते हैं और बाजार से पोटाश खाद खरीदने हैं तब चलिए जानते हैं इस घर पर कैसे तैयार करें।

FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

यह भी पढ़े- घर में लगाएं चाय पत्ती का पौधा, ऐसी बनेगी चाय की तारीफ करते रह जाएंगे मेहमान, जानें चाय पत्ती लगाने और इसके सेवन से शरीर में क्या होंगे बदलाव

जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

पोटाश खाद अगर आप घर पर बनाना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। यहां पर पोटाश खाद बनाने के लिए हम केले के छिलके का इस्तेमाल करेंगे। जैसा कि आप जानते हैं केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसका छिलका भी कई तरह के पोषक तत्व से भरा होता हैं। केले के छिलके से पोटाश खाद बनाने के लिए आपको छांव में करीब 10 दिनों के लिए छिलकों को रखना है। जब छिलका बढ़िया से सूख जाए और तोड़ने में कड़क हो तब आप मिक्सर ग्राइंडर में इसे पीस लेंगे। फिर एक जगह आप इसे बढ़िया से पैक करके रख लेंगे और पौधों में इसका इस्तेमाल करेंगे। चलिए आपको इस्तेमाल का तरीका।

इसे इस्तेमाल कैसे करना है

केले के छिलके से बनी पोटाश खाद का इस्तेमाल आपको सही मात्रा में करना है। जिसमें एक पौधा जो की 6 से 8 इंच का अगर है तो उसमें आपको 1 से 2 चम्मच ही पोटाश खाद का इस्तेमाल करना है। पोटाश खाद आपको मिट्टी में मिलाना है और पानी डाल देना है। इस तरह आप घर पर पोटाश खाद बना सकते हैं और केमिकल वाले पोटाश में पैसे खर्च करने से बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े- बरसात में गेंदे के सैकड़ो पौधे मुफ्त में तैयार करें, फूलों से भरेगा घर-आँगन, कई फायदे है इसके

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद