मुफ्त की खाद से पौधा बनेगा रॉकेट, बिना किसी खर्चे के आपकी बगिया हर मौसम फूल, फल और सब्जी से भरी रहेगी

मुफ्त की खाद से पौधा बनेगा रॉकेट, बिना किसी खर्चे के आपकी बगिया हर मौसम फूल, फल और सब्जी से भरी रहेगी। जानिए चार ऐसी फ्री में मिलने वाली खाद के बारे में।

बागवानी का शौक है ?

आजकल बागवानी का शौक बढ़ता ही जा रहा है। लोग अपनी छोटी सी बगिया में फूल पौधे लगा लेते हैं। साथ ही साथ सब्जियां और फल के पेड़ के लगा लेते हैं। जिसमें उन्हें खाद का खर्चा भी आता है। क्योंकि खाद से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी मुफ्त की खाद के बारे में जानेंगे। जिसमें आपका ₹1 खर्च नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं ऐसी चार प्रकार की कौन-सी खाद है। जिन्हें मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

मुफ्त की खाद से पौधा बनेगा रॉकेट, बिना किसी खर्चे के आपकी बगिया हर मौसम फूल, फल और सब्जी से भरी रहेगी

यह भी पढ़े- पानी की हो किल्लत तो कैंसर टॉनिक खेतों में लगाएं, महिलाओं-बच्चो के लिए है वरदान, जानिये कैसे करें खेती

इस्तेमाल करें ये मुफ्त की खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए फ्री की खाद की जानकारी।

  • किचन वेस्ट से आप खाद बना सकते हैं। जी हां आपको बता दे की रसोई घर से जो और सब्जी फल के छिलके निकलते हैं उनसे बहुत ही बढ़िया खाद बनाई जा सकती है। जिसके लिए आपको सब्जी के छिलकों को एक साथ रखना होगा। अगर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देते हैं तो खाद जल्दी बन जाएगी।
  • इसके अलावा आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल लोग पूजा पाठ में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके छिलके फेंक देते हैं, तो आप उसकी छिलका निकाल कर खाद बना सकते हैं। आप चाहे तो जहां नारियल का तेल निकाला जाता है वहां से भी छिलके प्राप्त कर सकते हैं। नारियल के छिलकों से बनी खाद कोकोपीट की तरह काम आती है।
  • साथ ही गोबर खाद का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। गोबर आपको बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। इसे आप कुछ समय के लिए एक जगह पर रख देंगे तो भी इससे बढ़िया खाद बन जाती है। लेकिन इसके साथ अगर आप मठा भी डाल देते हैं तो वह भी एक बढ़िया खाद रहती है।
  • राख को भी खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है। राख लकड़ी के जलने के बाद मिलती है, तो अगर आपके बाग़ में कुछ बेकार लड़कियां पड़ी है तो आप उनका खाद भी बना सकते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पौधे को पोषण दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- नौतपा बना किसानों के लिए उपहार, नौतपा के फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, जानिए कैसे नौतपा है किसानों के लिए बड़ा खास

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद