मिर्च के पौधे की पत्तियां नहीं मुड़ेंगी, फूल नहीं गिरेंगे, गुच्छो में आएंगी मिर्चियाँ, यह फ्री का फर्टिलाइजर मिट्टी में डालें और पौधे में छिड़के

मिर्ची के पौधे का विकास रुका हुआ है, पत्तियां मुड़ रही है या फूल, फल नहीं आ रहा है तो चलिए आपको फ्री का फर्टिलाइजर बताते हैं-

मिर्च के पौधे में समस्या

मिर्ची के पौधे में कई तरह की समस्याएं आती हैं। जैसे कि विकास ना होना, पतियों का मुड़ जाना, जिसे लीफ कर्ल कहा जाता है। इससे पौधा धीरे-धीरे सूख भी जाता है। जिसके लिए यहां पर आपको जैविक इंसेंटिसाइड भी बताया जाएगा। इसके आलावा मिर्च के पौधे में फूल झड़ने की भी समस्या आती है। जिससे मिर्च का पौधा लगाने से भी मतलब नहीं निकलता तो चलिए जानते हैं इसके लिए फ्री का फर्टिलाइजर, और फ्रीका जैविक इंसेंटिसाइड।

मिर्च के पौधे को घना कैसे करें

अगर आपने मिर्च का पौधा लगाया है तो उसे एक घना करने के लिए शुरुआत से ही ध्यान रखना पड़ेगा। तभी और दिन में ज्यादा फूल या फल आएंगे। इसके लिए पौधे को 10 से 15 दिन के अंदर में पिंच करना है। यानी कि ऊपर से कटिंग करना है जिससे नई शाखाएं आएंगी। पौधा सीधे-सीधे लंबा नहीं होगा। जिसके लिए करीब तीन बार पंजी 2G और 3G कटिंग करनी है। इससे पौधा गोल होगा, ज्यादा शाखाएं रहेंगी तो ज्यादा फूल, फल भी आएंगे।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

मिर्च के लिए खाद

मिर्च के पौधे का विकास रुका हुआ है तो उसके लिए जैविक खाद में गोबर के पुराने खाद या सरसों के खली मिट्टी में मिला सकते हैं। इसके अलावा आज हम जिस जैविक फर्टिलाइजर और जैविक इंसेंटिसाइड की बात कर रहे है तो उसके लिए दो चीजों का इस्तेमाल करना है। सबसे पहले 250 एमएल छांछ लेना है और उसमें 50 एमएल गोमूत्र मिलाना है। गोमूत्र फ्री में मिल जाएगा और मट्ठा/ छाछ भी घर पर उपलब्ध होता है। गोमूत्र अगर आपके आसपास नहीं मिल रहा है तो बाजार से भी खरीद सकते हैं। इन दोनों चीजों को मिलाने के बाद मिट्टी में डालना है। अगर पत्तियां मुड़ रही हैं तो इस चीज का छिड़काव भी कर सकते हैं।

अगर बीच-बीच में इस चीज का छिड़काव पौधे में कर देते हैं और मिट्टी में भी डाल देते हैं तो पौधे में पत्ते मुड़ने की समस्या नहीं आएगी और पौधे का विकास अच्छा होगा। कीट रोग नहीं लगेंगे। इसके अलावा जहां पर फल फूल सब्जी लग रहे हैं वहां पर पीले रंग के फूल भी लगाए। ताकि पॉलिनेटर आए। पॉलिनेटर जो की परागण करते हैं जैसे कि मधुमक्खियां आदि। गोमूत्र कीटनाशक का भी काम करेगा और इससे फूल भी नहीं झड़ेगा।

यह भी पढ़े- पूरी गर्मी घर पर मिलेगा फ्री का हरा-ताजा पुदीना, जानिए मार्च-अप्रैल में पुदीना लगाने का सरल और सही तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment