किसानों को फ्री बिजली मिलेगी। इसमें राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि 2019 तक किसानों को यह फायदा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं पूरी खबर।
किसानों को फ्री बिजली की सुविधा
महाराष्ट्र के किसानों को फ्री बिजली देने की तैयारी की गई है। आपको बता दें कि जो किसान 7.5 एचपी तक के कृषि पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें योजना का फायदा मिलेगा। इसके लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने महा डिस्कॉम कंपनी को 2172 करोड़ रुपए देने की मंजूरी दे दी है। इस योजना का फायदा प्रदेश के किसानों को साल 2029 तक मिलेगा। तो चलिए जानते हैं योजना के बारे में।
मुख्यमंत्री बलीराजा मुफ्त बिजली योजना
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बलीराजा मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कृषि पंप को फ्री बिजली दी जाएगी, जिससे सिंचाई का खर्चा कम होगा। बताया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान जारी किया गया है। इसमें 1864 करोड़ रुपए नगद और 4136 करोड़ रुपए समायोजन के द्वारा जारी हुए हैं।

सरकार ने महाडिस्कॉम कंपनी को निर्देश दिया है कि जो भी राशि आवंटित हो रही है, उसे उद्देश्य से निर्धारित मानकों के आधार पर उपयोग किया जाए। इस तरह महाराष्ट्र के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। किसान इस पैसे को अन्य कार्यों में खर्च कर सकेंगे और खेती के उत्पादन को बढ़ावा दे सकेंगे। गुणवत्ता वाली खेती करने में भी उन्हें मदद मिलेगी। खासकर छोटे और मध्यम किसान, जो कर्ज लेकर सिंचाई किया करते थे, उन्हें अब इससे छुटकारा मिलेगा और कर्ज का बोझ कम होगा।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान इस https://mukhyamantri-baliraja-mofat-veej-yojana-2024/ आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां समय-समय पर अपडेट भी दी जाती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद