किसानों को फ्री में मिलेगा पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर, जिससे वे पराली से खाद बना पाएंगे।
पराली जलाने की समस्या खत्म
धान की कटाई के बाद खेत में बचे अवशेष को अब जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा कि आप जानते हैं, इस समय पराली जलाने पर बिल्कुल ही रोक लगी हुई है। किसानों को जुर्माना तक देना पड़ रहा है अगर वे पराली जलाते हैं। इसलिए सरकार किसानों को पराली के इस्तेमाल की जानकारी भी दे रही है, जिसमें विभिन्न राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों को पराली के उपयोग और उसके प्रबंधन के बारे में बता रही हैं और सहयोग भी दे रही हैं। अब हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है कि सरकार उन्हें पराली से खाद बनाने की व्यवस्था कर रही है। सरकार उन्हें डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर मुफ्त में दे रही है।
75,000 पैकेट खरीदे जाएंगे
आपको बता दें कि हरियाणा में 75,000 पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के पैकेट खरीदने की अनुमति दी गई है। एक पैकेट से किसान एक एकड़ जमीन की पराली को खाद में बदल सकता है। इस तरह प्रदेश के 75,000 एकड़ धान क्षेत्र की फसल के अवशेष का प्रबंधन इससे हो पाएगा।

डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के फायदे
डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के फायदे की बात करें तो सबसे बड़ा फायदा यही है कि किसानों को पराली जलाना नहीं पड़ेगा। इससे न खेत की मिट्टी खराब होगी, न पर्यावरण में प्रदूषण फैलेगा, न ही किसानों को जुर्माना देना पड़ेगा। ऊपर से पराली से खाद बन जाएगी, जिससे खेत की मिट्टी और भी उपजाऊ होगी और उत्पादन बढ़ेगा। किसानों को एक तरह से फ्री की खाद भी मिल जाएगी। बता दें कि आज हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई, जहां पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर की खरीद को मंजूरी दी गई।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










