रजनीगंधा के पौधे में फूल खिलाने के लिए पौधे को स्पेशल खाद और स्पेशल देखभाल की जरूरत होती है। तो चलिए जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।
रजनीगंधा के पौधे में खिलेंगे खुशबूदार फूल
अक्सर लोग अपने घर के बगीचे में रजनीगंधा का पौधा लगाना काफी पसंद करते है ये एक बेहद खूबसूरत और खुशबूदार फूल का पौधा है लेकिन कई बार कुछ लोगों के रजनीगंधा के पौधे में पत्तियां तो बहुत आती है लेकिन फूल नहीं खिलते है आज आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो रजनीगंधा के पौधे के लिए बहुत लाभदायक होती है इन खाद में प्राकतिक रूप से भरपूर पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ावा देते है रजनीगंधा के पौधे में फूल आने के लिए बल्ब का परिपक्व होना बहुत जरुरी होता है जब पौधे में फूल नहीं आते तो पौधे की पत्तियों को थोड़ा-थोड़ा काट देना चाहिए और काटने के बाद पौधे को ये खाद देना चाहिए।

रजनीगंधा के पौधे में डालें ये स्पेशल खाद
रजनीगंधा के पौधे में डालने के लिए हम आपको वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली और चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है ये पौधे में एक जैविक खाद के रूप में काम करते है वर्मीकम्पोस्ट एक उत्कृष्ट, प्राकृतिक खाद है जो रजनीगंधा के पौधे के बेहतर विकास, अधिक फूल लाने के लिए असरदार साबित होती है। ये मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाती है जलधारण क्षमता को बढ़ाती है और वायु परिसंचरण में सुधार करती है। नीम खली पौधे के लिए एक कीटनाशक के रूप में काम करती है नीम खली कीड़ों, फंगस, और नेमाटोड को नियंत्रित करने में बहुत उपयोगी होती है साथ ही मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करती है। चाय पत्ती के पानी में नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत होता है जो पौधे की पत्ती और फूल के रंग को गहरा करता है चाय पत्ती में फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
रजनीगंधा के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, नीम खली और चाय पत्ती के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित आता है इनका उपयोग करने के लिए पौधे की पत्तियों को काटने के बाद पौधे की मिट्टी में एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट और एक मुट्ठी नीम खली को डालना है फिर 15 के बाद पौधे में चाय पत्ती के पानी को डालना है ऐसा करने से रजनीगंधा के पौधे में फूल आना शुरू हो जायेंगे।