मोगरा के पौधे पर हजारों फूल और बेशुमार ग्रोथ के लिए तुरंत डालें ये खाद मानसून में पानी नहीं फूलों की होगी बरसात, जानिए नाम

मोगरा के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए हर महीने पौधे की देखभाल और खाद देना बहुत जरुरी होता है तो चलिए पौधे को कौन सी खाद कैसे देना चाहिए।

मोगरा के पौधे पर खिलेंगे हजारों फूल

बगीचे में लगा मोगरा का पौधा अक्सर फूल देना बंद कर देता है क्योकि पौधे को केयर की जरूरत होती है इस पौधे को धूप बहुत पसंद होती है इसलिए इसे धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। और जब पौधे में फूल खिलना बंद हो जाए तो पूराने सूखे हुए फूलों को हटाकर पौधे की छटाई कर देना चाहिए जिससे पौधे में नई पत्तियां आती है छटाई करने के बाद पौधे को खाद देना सबसे जरुरी काम होता है आज हम आपको मोगरा के पौधे को देने के लिए जिस खाद के बारे में बता रहे है उसे पौधे को महीने में एकबार जरूर देना चाहिए। क्योकि इसमें कई तत्व होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में कैल्शियम की कमी को डबल स्पीड से पूरा करेगी कचरे में पड़ी ये चीज, जंगल जैसा घना होगा पौधा, जानिए नाम

मोगरा के पौधे में डालें ये खाद

हम आपको मोगरा के पौधे में डालने के लिए गोबर की खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उर्वरक है जो मोगरा के पौधे के विकास और फूलों की गुणवत्ता में सुधार करती है। ये रासायनिक उर्वरकों की तुलना में पौधे और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।गोबर की खाद न केवल पौधे को पोषण देती है बल्कि मिट्टी को अधिक उपजाऊ और पानी को अच्छी तरह से धारण करने वाली बनाती है। गोबर की खाद में पाए जाने वाले पोषक तत्व के गुण नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

मोगरा के पौधे में गोबर की खाद का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लाभकारी और प्रभावशाली साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 1 मुट्ठी सड़ी हुई गोबर की खाद को मिट्टी में गुड़ाई करके मिला देना है या फिर एक लीटर पानी में घोलकर तरल खाद के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलता है जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और कलियाँ-फूल भी बहुत ज्यादा मात्रा में खिलते है। इसका उपयोग महीने में एकबार पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे को कई लाभ मिलते है। अगर आपके मोगरा के पौधे में कीड़े लग रहे है तो आप आधे लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग पाउडर, नीम के तेल और साबुन के घोल को मिलाकर पौधे में स्प्रे कर सकते है। जिससे पौधे में लगे सभी कीड़े साफ़ हो जाते है।

यह भी पढ़े बरसात में कटिंग से लगाए मनी प्लांट की शुरुआती ग्रोथ के लिए पौधे में डालें 1 स्पून ये चीज, रॉकेट से भी तेज बढ़ेगी बेल, जानिए नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment