Gardening tips: शुद्ध हवा और मानसिक शांति के लिए घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, सेहत के साथ घर की सुंदरता का भी रखते है ख्याल

ये पौधे गर्मियों के मौसम में घर में जरूर लगाने चाहिए। ये गर्मी में ठंडक प्रदान करते है जिससे गर्मी का प्रभाव कम होता है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

शुद्ध हवा के लिए घर में जरूर लगाएं ये पौधे

ये इनडोर प्लांट घर में जहरीली प्रदूषित हवा को शुद्ध करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल केयर की जरूरत नहीं होती है ये पौधे न केवल सेहत का ख्याल रखते है बल्कि घर की सुंदरता और इंटीरियर लुक को भी बढ़ाते है। ये पौधे आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएंगे। इन्हे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

पोथोस प्लांट

घर में पोथोस प्लांट जरूर लगाना चाहिए ये एक हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है ये आर्द्रता बढ़ाता है और घर को सजाने में मदद करता है। पोथोस प्लांट हवा से फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने में सक्षम है इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है और ये प्लांट को ज्यादा रोशनी या पानी की जरूरत भी नहीं होती है ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: गर्मी में मुरझाए हुए पुदीना में जान फूंक देगी ये 1 रूपए की चीज, हरी भरी पत्तियों से घना हो जाएगा पौधा, जाने नाम

एग्लोनिमा का पौधा

एग्लोनिमा जिसे चीनी सदाबहार के नाम से भी जाना जाता है ये एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है एग्लोनिमा की पत्तियां आकर्षक, चमकदार और बेहद खूबसूरत होती है एग्लोनिमा एक एयर प्यूरीफायर पौधा है जो हवा में मौजूद कुछ विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद करता है और घर की हवा को शुद्ध करता है एग्लोनिमा के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

बोस्टन फर्न का पौधा

बोस्टन फर्न एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है ये अपनी खूबसूरत लंबी और नीचे की ओर लटकती पत्तियों के लिए जाना जाता है इसके पौधे की मिट्टी को नम रखना चाहिए लेकिन मिट्टी में जल भराव नहीं होना चाहिए। बोस्टन फर्न गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में अच्छे से ग्रो होता है। इसके पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण बहुत अच्छा रहता है। बोस्टन फर्न के पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अप्रैल में मनी प्लांट के पानी में 1 चम्मच डालें ये चीज, पौधे में निकलेगी नई पत्तियां माली ने जबरदस्त ग्रोथ पाने का खोल दिया राज, जाने नाम



नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment