मोगरा के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधे में ये खाद जरूर डालना चाहिए जिससे पौधे को हजारों लाभ पहुंचते है तो आइये इस आर्टिकल के जरिये इसके बारे में अच्छे से जानते है।
मोगरा के पौधे में होगी बंपर फ्लॉवरिंग
खुशबुओं वाले फूलों की बात की जाए तो मोगरे का पौधा सबसे पहले नंबर पर आता है इस पौधे के फूलों की खुशबू बहुत ज्यादा अच्छी और मनमोहक होती है इसके पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पौधे को पौष्टिक खाद देना बहुत जरुरी होता है आज हम आपको मोगरा के पौधे के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो बहुत प्रभावी और असरदार होती है ये खाद पौधे को भरपूर नुट्रिशन देती है जिससे पौधे की ग्रोथ डबल स्पीड से होती है तो आइये इन खाद के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते है।

मोगरा के पौधे में डालने ये सामग्री
हम आपको मोगरा के पौधे में डालने के लिए वर्मीकम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक ऑर्गेनिक और पावरफुल खाद के रूप में काम करती है अगर आपके पास वर्मीकम्पोस्ट नहीं है तो आप गोबर की खाद भी इस्तेमाल कर सकते है वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की उर्वरता और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है जिससे पौधे का विकास अच्छे से होता है इसके अतिरिक्त वर्मीकम्पोस्ट पानी को बेहतर ढंग से बनाए रखने में भी मदद करता है। एप्सम सॉल्ट पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाने का काम करता है एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर क्लोरोफिल उत्पादन को बढ़ाकर पत्तियों को हरा रखने में मदद करते है। सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों को अधिक समय तक रहने देते है। साथ ही ये फूलों के साइज को बड़ा भी करती है। कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन का अच्छा स्रोत होता है। ये पौधे में कलियों को गिरने से रोकने में मदद करता है। साथ ही पौधे को कीटों से बचाता है।
ऐसे करें उपयोग
मोगरा के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और कॉफी पाउडर का उपयोग काफी लाभदायक और गुणकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले गमले की मिट्टी को ऊपर से थोड़ा निकाल लेना है फिर एक से दो मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक स्पून एप्सम सॉल्ट, एक स्पून सरसों की खली, और एक स्पून कॉफी पाउडर को डालना है इसके बाद जो मिट्टी निकाली थी उसे वापस गमले में डाल देना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल खूब ज्यादा संख्या में खिलना शुरू हो जायेंगे। इन खाद का इस्तेमाल महीने में एकबार तो जरूर ही करना चाहिए।