ये चीज आम की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसमें कई तत्व के गुण होते है जो फलों के साइज को भी बड़ा करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
आम के छोटे फल झड़ने की समस्या होगी खत्म
आम के पेड़ में पोषक तत्व की कमी से अक्सर छोटे-छोटे फल गिर या झड़ जाते है जिससे पैदावार में भारी गिरावट देखने को मिलती है इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे जो आम के फलों को झड़ने से रोकती है और पैदावार को कई गुना मात्रा में बढ़ा देती है ये चीज आम के पेड़ के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पेड़ को मजबूत बनाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

आम के पेड़ में डालें ये घोल
आम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको नैप्थलीन एसिटिक एसिड के छिड़काव के बारे में बता रहे है नैप्थलीन एसिटिक एसिड आम के पेड़ में फल गिरने की समस्या को कम करता है और पैदावार में बेशुमार वृद्धि करता है। इससे न केवल आम की पैदावार बढ़ती है बल्कि ये कीट-रोगों की रोकथाम के लिए भी बेहद कारगर होता है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है। इसका इस्तेमाल आम के पेड़ में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
आम के पेड़ में नैप्थलीन एसिटिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2 चम्मच प्थलीन एसिटिक एसिड को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छे से घोलना है और फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे करना है ऐसा करने से आम के फल गिरने की समस्या कम होती है और फलों की गुणवत्ता में सुधार होता है जिससे आम की पैदावार बहुत जबरदस्त देखने को मिलती है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।