ये चीज गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है क्योकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो गुलाब के पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुलाब के पौधे में खूब खिलेंगे फूल
Gardening tips गुलाब के पौधे का फूल बगीचे की सुंदरता को कई गुना बड़ा देता है इसलिए इसे फूलों का राजा भी कहा जाता है गुलाब के पौधे की देखभाल के साथ पौधे को समय समय पर खाद पानी देते रहना चाहिए जिससे पौधे को सही से पोषण मिलता है और पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे को पोषक तत्व के गुण प्रदान करती है और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में मदद करती है। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
गुलाब के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको कॉफी पाउडर और नीम की खली के बारे में बता रहे है। कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ने लगती है साथी ही पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है नीम की खली गुलाब के पौधे को कीट रोग से बचाती है जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगते है। नीम की खली में एज़ाडिरैक्टिन, निम्बिन, और सैलानिन जैसे यौगिक होते है इन यौगिकों में कीटनाशक, कवकनाशक, और नेमाटोसाइडल गुण होते है। गुलाब के पौधे में कॉफी पाउडर और नीम की खली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे कई लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में कॉफी पाउडर और नीम की खली का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में नीम की खली को कुछ देर भिगोकर रखना है फिर कुछ देर बाद उसमे थोड़ा सा पानी और एक चम्मच कॉफी पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके गुलाब के पौधे की जड़ के पास इस उर्वरक को डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे और पौधे में गुलाब के फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी।