Gardening tips: अपराजिता की बेल में खिलेंगे नीचे से ऊपर तक फूल, बस पौधे में डालें ये 2 पौष्टिक खाद और देखें जादुई कमाल, जाने नाम

On: Sunday, July 20, 2025 10:00 AM
Gardening tips: अपराजिता की बेल में खिलेंगे नीचे से ऊपर तक फूल, बस पौधे में डालें ये 2 पौष्टिक खाद और देखें जादुई कमाल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में फूल कम खिल रहे है या नहीं पौधे की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो रही है तो पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है तो चलिए जानते है पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।

अपराजिता की बेल में खिलेंगे नीचे सैकड़ों फूल

अक्सर कुछ लोगों के घर में लगा अपराजिता का पौधा फूल देना कम कर देता है और पौधे में कीड़ों का भी अटैक देखने को बहुत मिलता है जिससे पौधा पूरा खराब होने लगता है और ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए कुछ ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इनमे कई कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है ये न केवल पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है बल्कि पौधे को बरसात में कीटों से भी बचाते है तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में झड़ रहे है फूल और छोटे फल, तो पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों के दाने और हल्दी के बारे में बता रहे है ये दोनों चीज पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करती है सरसों के दानों में मौजूद पोषक तत्व पौधे की वृद्धि और फूलों की उपज को बढ़ावा देते है। साथ ही पौधे की पत्तियों को समय से पहले पीला पड़ने से बचाते है और पौधे को हरा भरा बनाते है। हल्दी पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करती है। ये पौधे को कीड़ों से बचाने, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाती है जिससे पौधा स्वस्थ रहता है।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में सरसों के दाने और हल्दी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच सरसों के दोनों को अच्छे से बारीक पीस लेना है और फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर को मिक्स कर लेना है इसके बाद अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके इस मिश्रण को मिट्टी में जड़ों के पास चारों तरफ अच्छे से डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में अधिक मात्रा में फूल खिलना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में एकबार डालें ये एक चीज 2 महीने तक बिना देखरेख के भी अनगिनत फूल देगा पौधा दुनिया में कोई नहीं बताएगा ये सीक्रेट

Leave a Comment