अगर आप दीवार या फेंसिंग को फूलों से भरना चाहते हैं तो रेलवे क्रीपर फूल के बारे में बताते हैं, जो कम देखभाल वाला पौधा है।
रेलवे क्रीपर फूल
फूल लगाने के शौकीन लोग अपने घर में कई तरह के फूल लगाते हैं, जिसमें आज हम आपको जिस फूल के बारे में बताने जा रहे हैं वो बेहद खूबसूरत फूल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेलवे क्रीपर की, ये एक बेल वाला पौधा है जिसे सहारे की जरूरत होती है, इसे आप घर की दीवार या फेंसिंग पर लगा सकते हैं या फिर लकड़ी का टांट बनाकर गमले में भी लगा सकते हैं। ये बैंगनी रंग का फूल होता है जो कम देखभाल में भी अच्छे से खिलता है। इसे दीवार, फेंसिंग पर लगाने पर फूलों की बारिश होती है।

रेलवे क्रीपर फूल कैसे लगाएं
रेलवे क्रीपर नाम के इस अनोखे फूल को आप आसानी से लगा सकते हैं, इसे कलम या बीज के जरिए लगा सकते हैं, जैसे आप दूसरे पौधे लगाते हैं। इसे लगाने के लिए जल निकासी वाली मिट्टी चुनें। अगर इसे गमले में लगाया है तो ध्यान रखें कि पानी रुकना नहीं चाहिए। इससे जड़ गल सकती है।

रेलवे क्रीपर फूल की देखभाल
रेलवे क्रीपर फूल को ज़्यादा धूप की ज़रूरत होती है। इसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां धूप आती हो, ताकि खूब फूल आएं। इसे नियमानुसार पानी दें। इसमें ज़्यादा पानी न भरें। ये फूल खूबसूरत होते हैं और इन्हें ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती, इसीलिए आज हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। रेलवे क्रीपर सजावट के लिए बहुत बढ़िया फूल माना जाता है। इसके बड़े फूल आकर्षक होते हैं। इसका तना बहुत लचीला होता है और फूल मज़बूत। इनका इस्तेमाल औषधीय तौर पर भी होता है, लेकिन बहुत कम होते हैं।