ये चीज नींबू के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में फूल फल झड़ने की समस्या को कम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा
अक्सर नींबू के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फल और छोटे-छोटे फूल झड़ने की बहुत समस्या होने लगती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है ये चीज न केवल पौधे में फलों की उपज को बढ़ाती है बल्कि पौधों में फूल और फल को झड़ने से भी बचाती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे नींबू का पौधा अच्छे से ग्रोथ करता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट और NPK 20 : 20 : 20 के बारे में बता रहे है ये नींबू के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम सल्फेट का एक रूप है जो पौधे के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है। ये पौधे की पत्तियों को हरा-भरा रखने, फलों की वृद्धि और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है। मैग्नीशियम फलों के विकास और गुणवत्ता के लिए भी महत्वपूर्ण है। ये सुनिश्चित करता है कि फल स्वस्थ बड़े और अधिक रसीले हों। NPK पौधे की वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे पौधे का तना, पत्तियां, जड़ें और फूल-फल मजबूत होते है। नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट और NPK 20 : 20 : 20 का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट और NPK 20 : 20 : 20 का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच NPK और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल फल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी और नींबू की पैदावार जबरदस्त मिलेगी।