धार के किसान को फूलों की खेती ने बनाया करोड़पति। आज हम आपको धार जिले के बदनावर तहसील के रूपाखेड़ा गांव के रहने वाले किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम मोहनलाल पाटीदार है। किसान अपने 3 एकड़ खेतों में गुलाब की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।
किसान पुणा शहर से गुलाब के प्लांट मांगते हैं और एक एकड़ जमीन में 35000 प्लांट को लगाते है। इसके साथ ही किसान गुलदस्ते ने सफेद फूल जिप्सोफिला की भी खेती करते हैं। इस प्रकार गुलाब की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं।
लोगों को दे रहे रोजगार
किसान मोहनलाल पाटीदार बीते कई सालों से गुलाब, जिप्सो वेला, अमरूद, खीरा और शिमला मिर्च की खेती करके लाखों रुपए कमाते हैं इतना ही नहीं किसान खेतों में काम करने के लिए लगभग 15 से 20 लोगों को मजदूरी के काम पर रखते हैं जिससे कि इन लोगों को रोजगार प्राप्त होता है।
यह भी पढ़े: गेहूं के रेट तोड़ रहे बीते कई सालों के रिकॉर्ड, जाने क्या चल रहे गेहूं के वर्तमान भाव
3 एकड़ में करते हैं खेती
किसान मोहनलाल पाटीदार लगभग तीन एकड़ जमीन में खेती करते हैं। इतना ही नहीं किसान का कहना है कि गुलाब की खेती करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन मेहनत और सही तरीके से खेती करके वह अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर लेते हैं। किसान कई लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं।
किसान को मिला पुरस्कार
किसान मोहनलाल पाटीदार को तरीके और अच्छी मेहनत करके कमाई करने को लेकर साल 2021 में आत्म परियोजना की तरफ से ₹25000 का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। किसान आज अपनी मेहनत और लगन के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
गुलाब की खेती से कमाई
किसान मोहनलाल पाटीदार परंपरागत खेती छोड़कर नए प्रयोगों के जरिए खेती करके गुलाब की खेती करते हैं। इस गांव में लगभग 100 से ज्यादा किसान गुलाब की खेती करके मुनाफा कमाते हैं। इतना ही नहीं किसान गुलाब के साथ अन्य चीजों की खेती करके भी सालाना 21 लाख का मुनाफा कमा लेते हैं।