मछली पालक खुशी से झूमे, 100% अनुदान पर मिला मछली का बीज, रजत जयंती पर मत्स्य कृषकों को छत्तीसगढ़ में मिला उपहार

On: Friday, October 17, 2025 2:00 PM
मछली का बीज अनुदान पर मिला

मछली पालकों के लिए यह दिन बहुत ही ज्यादा यादगार रहा। उन्हें 100% अनुदान पर मछली का बीज मिला, जिसमें 734 लाभार्थी शामिल थे।

मत्स्य कृषकों के लिए बड़ा तोहफा

छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा ग्रामीणों को पौष्टिक आहार भी मिलेगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ में रजत जयंती मनाई गई, जहां राज्य सरकार ने जिले के सभी विकासखंडों के 734 मछली पालकों को बड़ा उपहार दिया। उन्हें 50% मछली फिंगरलिंग वितरण योजना के अंतर्गत गौड़ खनिज न्यास मद और मछली पालन विभाग के अभिसरण से 100% अनुदान पर मछली का बीज दिया गया। इससे ग्रामीण रोजगार को नई दिशा मिलेगी तथा मछली पालन को भी बढ़ावा मिलेगा और भी कई तरह के इसके फायदे हुए।

मछली का बीज अनुदान पर मिला

मछली उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए मछली पालकों को बढ़िया गुणवत्ता वाला मछली बीज दिया गया, जिसमें गौड़ खनिज न्यास मद द्वारा उन्हें 100% अनुदान पर बीज मिला। दरअसल, प्रति हेक्टेयर के लिए ₹4000 मूल्य का फिंगरलिंग मिला, जिसमें ₹2000 हितग्राही का अंश था और ₹2000 विभाग से अनुदान मिला। लेकिन इस बार हितग्राही अंश की जो राशि थी, वह गौड़ खनिज न्यास मद से दी गई, जिससे उन्हें पूरा लाभ मिला।

कैसे किया गया हितग्राही का चुनाव

इस योजना का लाभ उन मछली पालकों को दिया गया, जिन्हें विभाग द्वारा जल क्षेत्र का 10 वर्षीय पट्टा नियम के अनुसार मिला था। इस तरह, मछली पालकों के लिए रजत जयंती का अवसर बहुत ही ज्यादा खास रहा। इसमें उन्हें आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी, साथ ही जल क्षेत्र का उपयोग मछली पालन के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- UP के किसानों को कृषि ड्रोन सहित अनेकों कृषि यंत्र पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी, 5 हजार रु में कर सकते हैं बुकिंग, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख