पांचवी पास किसान ने कर दिखाया कमाल, हल्दी की खेती करके कमा रहा है लाखों रूपए की कमाई। आइए जाने इस पांचवी पास किसान के बारे में…..
किसान मंजिभाई रामजीभाई सवानी
आज के समय में किसान खेती करके नौकरी से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। लोग आज के समय में खेती को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। हम आपको ऐसे ही एक किसान से मिलने जा रहे हैं जिनका नाम मंजिभाई रामजीभाई सवानी है। यह किसान उमराला गांव के रहने वाले हैं। यह किसान केवल पांचवी तक पढ़े लिखे हैं। इतना ही नहीं वह बीते 4 सालों से ऑर्गेनिक खेती कमा रहे हैं। ऑर्गेनिक खेती करने से पहले वह पारंपरिक खेती कर किया करते थे जिसमें मूंगफली और कपास की खेती करते थे।
यह भी पढ़े: हजारों बछड़ों का बाप है यह हष्ट-पुष्ट दिखने वाला सांड, इसकी डाइट है बेहद खास, जाने इस सांड की खासियत
हल्दी की करते हैं खेती
किसान मंजिभाई रामजीभाई सवानी आज हल्दी की खेती कर रहे हैं। इन्होंने पहले हल्दी को एक पूना बीघा में लगाया था जिससे उनको 90000 रुपए की हल्दी प्राप्त हुई। फिलहाल उन्होंने चार बीघा जमीन में हल्दी लगाई है जिसका पाउडर बनाकर वह मार्केट में बेचेंगे जिससे लगभग उनको एक बीघा में 150000 की कमाई होगी। इतना ही नहीं इस किसान को बेस्ट किसान का अवार्ड भी मिल चुका है। इतना ही नहीं इस किसान ने लगभग 13 तरह की सब्जियां और दाले भी लगाई हुई है।
यह भी पढ़े: सरसों की फसल में सिंचाई करते समय इन खास बातों का रखें ख्याल, वरना हो जाएगा फसल का सत्यानाश
हल्दी के साथ कई सब्जियों की खेती
किसान का कहना है कि उन्होंने हल्दी की खेती के साथ में और भी बाकी कई तरह की सब्जियों की खेती की है जिसमें उन्होंने शलोट, गाजर, मूली, चुकंदर, मेथी धनिया, गोभी, डायमंड, ककड़ी, तरबूज भी उगाए हैं। इस प्रकार किसान कई तरह की खेतिया करके अच्छा मुनाफा कमा रहा है।