खेत में पानी समान रूप से नहीं फैल रहा? तो असमान जमीन के लिए ये मशीन है वरदान, खेत को कर देगी समतल, जानें नाम

On: Thursday, September 25, 2025 9:07 PM
लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत और सब्सिडी

अगर खेत की जमीन बराबर करना चाहते है तो आइये जमीन को समतल बनाने वाली मशीन के बारे में जानते है-

उबड़-खाबड़ जमीन के नुकसान

सही तरीके से खेती करने के लिए और उसमें सफल होने के लिए एक अच्छी जमीन होना भी जरूरी है। जिसमें अगर किसी किसान के खेत की जमीन ऊपर-नीचे है, कहीं ऊंची है, कहीं गड्ढे जैसी है, तो ऐसी स्थिति में क्या होता है कि जब किसान खेत तैयार करते है तो जुताई करने में दिक्क्त आती है, इसके आलावा खेत में सिंचाई करते है तो पानी एक जगह रुक जाता है, पूरे खेत में समान रूप से नहीं फैलता।

इतना ही नहीं किसानों को खेत में काम करने में भी दिक्कत होती है। इस लिए उसे बराबर करना जरूरी हो जाता है। तो चलिए आपको उस मशीन के बारे में बताते हैं जिससे खेत को समतल कर सकते हैं। फिर हर समस्या दूर होगी।

खेत समतल करने की मशीन

खेती से जुड़े कई तरह के कृषि उपकरण उपलब्ध है। इन कृषि यंत्रों से खेती आसान होगी तथा उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिसमें आज खेत को समतल करने के लिए यहां जिस मशीन की चर्चा हो रही है उसका नाम है लेजर लैंड लेवलर, ये एक कंप्यूटराइज्ड मशीन है, ये मशीन ट्रैक्टर की मदद से चलती है। जिसमें किसान के पास कम से कम 35 एचपी क्षमता वाला ट्रैक्टर होना चाहिए, तभी इस मशीन को चलाया जा सकता है, और खेती को बराबर कर पाएंगे।

इस मशीन के बारें थोड़ा बात करें तो इसमें एक लेजर ट्रांसमीटर होता है, यह एक लेजर होता है जो जमीन पर लेजर फेंकता है और इसमें लगे लेवलिंग बकेट लेजर को प्राप्त करते हैं और फिर रिसीवर से सिग्नल मशीन से जुड़े कंट्रोल पैनल में जाता है और फिर हाइड्रोलिक कंट्रोल बल्ब खेत के हिसाब से जमीन को समतल करता है।

इस तरह से किसान लेजर लैंड लेवलिंग मशीन से अपने खेतों की जमीन को समतल कर सकते हैं जिससे जब पानी दिया जाएगा तो पूरे खेत में पानी एक समान बहेगा। इससे ज्यादा पानी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पानी एक जगह नहीं रुकने से नुकसान भी नहीं होगा। न ज्यादा खर्चा आएगा।

बल्कि इससे फायदा होगा। क्योंकि अगर सभी फसलों को बराबर पानी नहीं मिलेगा तो किसानों को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं जैसे कुछ फसलें सूख जाती हैं तो कुछ फसलों को ज्यादा पानी मिल जाता है। जिससे जड़ सड़न की समस्या भी पैदा हो जाती है। इस लिए यह काम जरूरी है।

मशीन की कीमत और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी

लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत और सब्सिडी की बात करें, तो इसमें किसानों को सरकार की तरफ से भारी छूट मिल जाती है। यह मशीन किसानों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि यह जमीन को समतल करती है। इसे किराए पर देकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत अलग-अलग कंपनियों और उसकी क्षमता के आधार पर भिन्न हो सकती है। यह मशीन लगभग 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 4.75 लाख रुपये तक मिलती है।

वहीं, अगर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी की बात करें, तो लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 40% से 50% तक की सब्सिडी मिलती है। इसमें महिला, पुरुष और जाति वर्ग के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है, यानी किसी को कम और किसी को ज्यादा सब्सिडी दी जाती है।

इसके लिए विभिन्न राज्य सरकारें समय-समय पर कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लाभ प्रदान करती हैं। अगर मध्य प्रदेश की बात करें, तो कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को आवेदन करना होता है, जिसमें ₹6500 की डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) बनवानी होती है। इसके बाद किसान आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के कागजात, ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी), बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज़ होने चाहिए। किसान कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात लॉटरी निकाली जाती है, और चयनित किसानों को अनुदान का लाभ दिया जाता है।

जमीन समतल करने के फायदे

अगर किसान लेजर लैंड लेवलर मशीन के द्वारा जमीन को समतल बना लेते हैं, तो इससे कई फायदे होते हैं। एक बड़ा फायदा यह होता है कि खरपतवार की वृद्धि में लगभग 40% तक कमी आती है। इसके अलावा, समय की बचत होती है और खेती के कार्य आसान हो जाते हैं। उपज अधिक मिलती है, क्योंकि बीजों का जमाव (बीजारोपण) अच्छे से होता है। पौधों को समान रूप से पानी मिलता है, जिससे उत्पादन में 10 से 20% तक वृद्धि हो सकती है। खेत में खाद और पानी समान रूप से फैलते हैं, जिससे पानी की 30% तक बचत की जा सकती है।

बताया जाता है कि 1 एकड़ जमीन को समतल करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। इससे किसान को लंबे समय तक लाभ होता है, क्योंकि यह एक बार किया गया कार्य लंबे समय तक टिकाऊ रहता है।

यह भी पढ़े- महिला किसानों को मिनी ट्रैक्टर सहित 4 कृषि यंत्र सिर्फ 1 लाख 29 हजार में मिले, जानिए कृषि यंत्रों पर 75% सब्सिडी किस योजना से मिलती है

Leave a Comment