Agriculture Tips: धान के कल्ले-फुटाव बढ़ाने के लिए यह खाद और स्प्रे करें, फिर चार गुना बढ़ेगा उत्पादन, गांव वाले देखने आएंगे खेत

धान के कल्ले-फुटाव बढ़ाने के लिए यहां पर आपको खाद और स्प्रे की जानकारी दी जा रही है जिससे उत्पादन अधिक मिलेगा-

धान का उत्पादन बढ़ाने के लिए खाद और स्प्रे

धान का उत्पादन बढ़ाने के लिए समय पर उसे पोषक तत्व देना होगा। जिसके लिए यहां पर आपको खाद और स्प्रे की जानकारी दी जा रही है। कुछ खाद का मिश्रण बनाकर समय पर खेत में डालना होगा। तो चलिये जानते हैं कब कौन सी खाद डालनी है। जिससे कल्लो की संख्या बढ़ेगी और उत्पादन अधिक मिलेगा।

रोपाई के पहले और बाद में यह खाद डालें

धान की खेती कर रहे हैं तो खेत की तैयारी करते समय ही फास्फोरस और पोटाश डालना चाहिए। इससे अच्छा रिजल्ट मिलता है। इसके बाद रोपाई के लगभग 10 से 12 दिन बाद यूरिया डालना चाहिए। जिसमें 10 या 25 किलो प्रति एकड़ अपने खेत की आवश्यकता के अनुसार डाल सकते हैं। इसके बाद करीब 20 और 30 दिन बाद कुछ खाद, स्प्रे करना है चलिए उसके बारें में जानते है।

यह भी पढ़े- भिंडी-बैगन जैसी सब्जियों में लगे मिलीबग छोड़ नहीं रहे पीछा? तो घर रखी चीजों से बनायें ब्रम्हास्त्र स्प्रे, दोबारा नजर नहीं आएंगे Mealybug

धान की रोपाई के 20 और 30 दिन बाद यह खाद-स्प्रे करें

  • धान की रोपाई के लगभग 20 या 22 दिन बाद दोबारा खाद देना है। जिसमें यूरिया के साथ-साथ अमोनियम सल्फेट, जिंक सल्फेट, मैग्नीशियम, फेरस सल्फेट, सल्फर 80%, Terterra डालना है। जिससे पौधे का विकास अच्छे से होगा। फंगस की समस्या नहीं आएगी और कल्लो की संख्या भी बढ़ेगी। मात्रा की बात करें तो यूरिया का एक बोरा, 30 से 35 किलो अमोनियम सल्फेट, 3 किलो सल्फर 80%, 5 किलो फेरस सल्फेट, 7 किलो मैग्नीशियम सल्फेट, जिंक सल्फेट जमीन के पीएच के अनुसार देना है।
  • इसके बाद 30 से 32 दिन बाद एक स्प्रे करना है। जिसमें जिंक सल्फेट, मैग्नीशियम सल्फेट, फेरस सल्फेट और मैंगनीज सल्फेट डालना है, और 1 किलो यूरिया लेकर डेढ़ सौ लीटर पानी में इन सब चीजों को मिलाकर स्प्रे करना है। जिससे 5 दिन बाद ही फसल में हरियाली दिखेगी। सम्पूर्ण पोषण मिलेगा।

यह सब खाद डालने से पत्ते पीले-सफेद नहीं होंगे। फसल को पोषण मिलेगा। उत्पादन पहले के मुकाबले अधिक मिलेगा।

यह भी पढ़े-Dairy Farming: डेयरी फार्म खोलने के लिए मिलेंगे सीधे 9 लाख रुपये, जानिए पूरी स्कीम और आवेदन प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment