मोती की माला की तरह फल से गुथ जाएगा टमाटर का पौधा, ₹5 की यह चीज 1 लीटर पानी में मिलाकर मिट्टी में डालें

टमाटर के पौधे में फूल-फल की कमी है तो चलिए आपको एक ऐसा उपाय बताते हैं जिससे पौधे में ढेर सारे टमाटर आ सकते हैं, रोग बीमारी से भी बचा सकते है-

टमाटर

टमाटर की डिमांड हमेशा बनी रहती है। बाजार में टमाटर की कीमत उठती और गिरती रहती है, तो अगर इस महंगाई में टमाटर की सब्जी घर पर उगाना चाहते हैं तो गमले में या जमीन पर भी लगा सकते हैं। एक दो पेड़ से ही बढ़िया टमाटर मिल जाता है। इसे ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आपने घर पर टमाटर लगाया हुआ है तो अच्छे फल लेने के लिए कौन सी पांच रुपए की सस्ती चीज डाल सकते हैं इसके बारे में इस लेख में आपको जानकारी दी जाएगी। लेकिन पहले हम टमाटर की देखभाल के बारे में जान लेते हैं।

टमाटर की देखभाल

टमाटर का पौधा आप बीज से भी तैयार कर सकते हैं, या बाजार से पौधे लाकर भी लगा सकते हैं। बीजों से तैयार करने के लिए पुराना पका टमाटर लेकर उसके बीज लगा सकते हैं। टमाटर के पौधे में किसी तरह के रोग बीमारी दिखाई दिखाई देती है तो नीम का तेल या घरेलू उपाय में लहसुन का पानी पौधे पर छिड़क सकते हैं। गर्मियों में टमाटर के पौधे का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए। पौधे को सपोर्ट देने के लिए लकड़ी लगाएं, खरपतवार हटा देना चाहिए। इससे अधिक रोग बीमारी पौधे में फैलती है।

टमाटर के लिए खाद

यह भी पढ़े- गर्मी में मोगरा फूलों से भर जाएगा, ये सफ़ेद फ्री की चीज डालें, बंपर होगी फ्लॉवरिंग, अभी करें ये 3 काम

टमाटर के लिए खाद

जो लोग बागवानी करते हैं उन्हें खाद के खर्चे की जानकारी होगी। समय के साथ खाद भी महंगी होती जा रही है। शहरों में लोग गमले में टमाटर के पौधे लगा लेते हैं लेकिन पूरा पोषण न मिलने से फल कम आते हैं तो ऐसे में आप चाहे तो चूना का इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकते हैं। आपको बता दे कि टमाटर में कैल्शियम की खाद की जरूरत होती है। कैल्शियम की कमी से फसल में विभिन्न प्रकार की बीमारी भी लग जाती है। विकास रुक जाता है। फलों में दरार आ जाती है। पत्तियां मुड़ने लगती है।

इसलिए 5 या ₹10 का चूना का पैकेट लेकर 1 लीटर पानी में मिलाकर तने की थोड़ी दूरी पर मिट्टी में डालें। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और अधिक मात्रा में फल आएंगे। चूना कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है।

यह भी पढ़े- अपराजिता की बेल में पत्तियों से ज्यादा आएंगे फूल, 5 ग्राम यह खाद मिट्टी में मिलाएं, सैकड़ो फूल देख मन खुश हो जाएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment