कमजोर धान भी देगी 25 क्विंटल तक उत्पादन, एक पौधे में आएंगे 200 कल्ले, डाले यह एक खाद, सफेद जड़ों का होगा विकास

धान की फसल जिन किसानों की कमजोर नजर आ रही है तो एक खाद देकर उत्पादन बढ़ा सकते हैं। क्योंकि कल्लो की संख्या बढ़ जाएगी-

धान की फसल कमजोर हो रही ?

धान की रोपाई का काम अधिकतर किसानों ने समय पर कर लिया है, और उनकी फसल अब खड़ी भी हो चुकी है। लेकिन कई किसानों को अपने खेत की फसल कमजोर दिखाई दे रही है, तो ऐसे में उसे पोषक तत्वों की जरूरत है। तथा उसकी जड़ों को मजबूत करना होगा। जिससे वह ज्यादा पोषण ग्रहण कर पाए और उत्पादन भी अच्छा मिले। जिसमें यहां पर आपको तगड़ा रिजल्ट देने वाली खाद की जानकारी देने जा रहे हैं।

जिसमें खाद बनाने वाले इस कंपनी का कहना है कि किसानों को इससे अच्छा फायदा होगा। एक पौधे से लगभग 200 कल्ले उन्हें देखने को मिल सकते हैं। यानी कि जब कल्ले बढ़ जाएंगे तो उत्पादन में अधिक मिलेगा। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

यह एक खाद करेगी सफेद जड़ का विकास

धान के जड़ों का विकास होगा तो पौधे अधिक पोषक तत्व जमीन से खींच पाएंगे, जो भी आपने अभी तक खाद उर्वरक दिया होगा वह पौधे को मिलेगा। इसके लिए एक्टिवेटेड ह्यूमिक एसिड + फुल्विक एसिड 98 का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्टिवेटेड ह्यूमिक एसिड + फुल्विक एसिड 98 खेत में डालने से पौधे के सफेद जड़ों का विकास होता है। जिससे वह जमीन से अधिक से अधिक पोषक तत्व खींच पता है, और फिर मिट्टी में नमी भी रोकने में यह मदद करता है।

यह भी पढ़े- ₹500 किलो बिकती है अमरूद की यह वैरायटी, बाहर से काला अंदर से लाल, जानिए थाईलैंड की इस वैरायटी का नाम और खासियत

तथा जमीन को उपजाऊ बनाता है, हर तरह से यह खाद फायदेमंद है, और धान के किसानों के लिए यह वरदान है। क्योंकि अगर फसल कमजोर है तो भी 25 क्विंटल तक किसान भाई उत्पादन ले सकते हैं।

इस जैविक खाद से धान के किसानों को नुकसान नहीं

एक्टिवेटेड ह्यूमिक एसिड + फुल्विक एसिड 98 एक जैविक खाद है। पौधों का विकास अच्छे से होता है। मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए यह लाभकारी है। इस तरह बिना रासायनिक उर्वरक के भी किसान अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। इसका एक फायदा यह भी है कि यह पौधों को सूखे, बीमारी और ज्यादा तापमान जैसे पर्यावरणीय तनावों के प्रति प्रतिरोधी बनाने में सहायक है।

यह भी पढ़े- खेत में इसके 70 पेड़ लगा दे, शुद्ध मुनाफा 4 लाख रुपए का, कोई रोग नहीं लगता, दवाई का खर्चा है 0, जानिए एक पेड़ से 10 से 15 हजार रु कैसे कमाए

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment