पपीता के पौधे में फरवरी में डालें यह 3 खाद, गुच्छो में लद जाएंगे फल, पड़ोसियों को बांटने पड़ जाएंगे पपीते

पपीता के पौधे से ज्यादा फल लेना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको उसमें डालने के लिए खाद की जानकारी देते हैं, जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलेगा-

पपीते का पौधा

पपीते का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है। पपीते का पौधा जल्दी बढ़ने वाला और ज्यादा फल देने वाला माना जाता है। पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है, पेट के लिए तो बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। पपीते का पौधा तो हर घर में होना चाहिए। पपीते की पत्तियों का भी सेवन किया जाता है। तब अगर आपने भी अपने घर में पपीते का पौधा लगाया हुआ है तो चलिए जानते हैं उसमें कौन सी खाद फरवरी महीने में देंगे तो ज्यादा फल प्राप्त होंगे।

पपीता के लिए खाद

पपीता के पौधे को पोषण देने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए उसमें कौन सी खाद किस तरीके से कितनी मात्रा में देनी है-

  • सबसे पहले तो मिट्टी की गुड़ाई कर दें, जो भी खरपतवार है उसको निकाल दे। साथ ही ऊपर की हल्की मिट्टी भी निकाल कर एक जगह पर रख ले।
  • इसके बाद दो चम्मच लकड़ी की राख लेनी है और मिट्टी में मिलाना है। लकड़ी की राख वह होती है जो मिट्टी जलाने के बाद पाउडर के रूप में पदार्थ बचता है।

यह भी पढ़े- खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, 40 दिन में फसल होगी तैयार, फरवरी में लगाए यह सब्जी, ₹100 तक मिलेगा मंडी भाव

  • इसके 2 दिन बाद सरसों की खली देंगे। सरसों की खली करीब 50 ग्राम एक पेड़ के लिए लेंगे और चार दिन के लिए उसे पानी में भिगोकर रखेंगे। उसके बाद साफ पानी में मिलाकर मिट्टी में डालेंगे या पौधे के आसपास ही डालना है।
  • इसके बाद तीसरी खाद में हम वर्मी कंपोस्ट देंगे। वर्मी कंपोस्ट आपको पौधे में हर 15 दिन के अंतराल में देना है। जब पौधे में फूल आने लगे तो उसे वर्मी कंपोस्ट खाद 15 दिन 20 दिन में देते रहे। इससे पौधे को पोषण मिलेगा। वर्मी कंपोस्ट खाद एक पौधे में आधा किलो से लेकर ढाई किलो तक दे सकते हैं। पौधा अगर 6 महीने का है या इससे कम तो आधा किलो भर खाद दें। लेकिन अगर पौधा एक साल का है तो 1 किलो और इससे ज्यादा का है तो दो से ढाई किलो दे सकते हैं।
  • सभी खाद देने के बाद मिट्टी से ढकना है। अगर आपने वर्मी कंपोस्ट खाद पहले दे दिया है तो अभी सिर्फ राख और सरसो की खली दे सकते है। इसके बाद मिट्टी से ढक दें।

यहां पर तीन खाद की जानकारी दी गई है। राख सबसे पहले डालेंगे तो उससे मिट्टी का पीएच लेवल मेंटेन होता है। उसमें फॉस्फोरस, मैग्नीशियम होते हैं, जिससे पौधे का विकास अच्छा होता है। कैल्शियम भी मिलता है जिससे पौधे का समग्र विकास होता है। सरसों की खली में भी कई सारे पोषक तत्व होते हैं जैसे कि नाइट्रोजन, फास्फोरस जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलता है। और वह हरा भरा रहता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सूखी तुलसी में 2 मुट्ठी डालें यह गरम खाद, पौधा होगा हरा-भरा और घना, जानिए सस्ती खाद की जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद